अगर जा रहे हैं लॉन्ग ड्राइव पर तो इन चीजों को गाड़ी में रखना न भूलें, इमरजेंसी में बहुत काम आएंगी ये

0
189

नई दिल्‍ली. वैसे तो कार या अन्‍य चौपहिया वाहन में हमेशा स्‍टेपनी और टूल किट (Stepney and Tool Kit in car) जैसी चीजें रहती हैं. लेकिन, अगर आप लॉंग ड्राइव (long drive) पर जा रहे तो कार में रहने वाली सामान्‍य चीजों के अलावा कुछ अन्‍य चीजों को रख लेना फायदेमंद होता है. ये वो चीजें हैं जो मुश्किल वक्त में आपके बड़े काम आती हैं.

होता यह है कि कई बार गाड़ी में हल्‍की-फुल्‍की खराबी आ जाती है. अगर उसे ठीक करने के उपकरण हमारे पास मौजूद होंगे तो हम उसे ऑन द स्‍पॉट ठीक कर लेंगे या इस लायक तो जरूर कर लेंगे की किसी गैराज में गाड़ी चलाकर ले जा सकें.

ये भी पढ़ें :   Ola का होली ऑफर, आज से खरीद सकेंगे खास रंग का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

कार में रखें ये सामान

एयर कंप्रेसर : रास्ते में टायर पंक्चर हो जाए, हवा कम हो जाए या निकल जाएं, तो आपकी गाड़ी में एयर कम्प्रेसर (air compressor) होना बेहद जरूरी है. आजकल मार्केट में पोर्टेबल एयर कंप्रेसर मिलते हैं जिन्हें आप अपनी कार में कैरी कर सकते हैं. ये ज्‍यादा जगह नहीं घेरते. इन कंप्रेसर की मदद से आप अपनी कार के टायर में हवा भर सकते हैं.

जंपर केबल : जंपर केबल (jumper cables) बैटरी पर लगती है. यह तब काम आती है जब किसी कारण से बैटरी खराब हो जाए और उससे कार स्‍टार्ट न हो.  किसी दूसरी कार की बैटरी में केबल जंपर लगाकर खराब हो चुकी बैटरी से कार को स्‍टार्ट किया जा सकता है.

हाइड्रोलिक जैक : हाइड्रोलिक जैक (hydraulic jack) कार का टायर पंक्चर होने की स्थिति में बहुत काम आता है. हाइड्रोलिक जैक मैनुअल जैक की तुलना में प्रयोग करने में आसान होता है और इसकी मदद से कार का टायर बदलने में कम समय लगता है. इसकी मदद से कार का पंक्चर टायर चेंज कर सकते हैं.

इमरजेंसी ट्रायंगल : लंबे सफर के दौरान कार में इमरजेंसी ट्रायंगल रख लेना चाहिए. कार के रोड पर ब्रेक डाउन होने पर इसे कार के पास रखा जाता है ताकि रास्ते से निकल रहे अन्य वाहनों को पता चल जाए आगे गाड़ी खड़ी है. इसमें लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगे होते हैं, जिन पर लाइट पड़ने पर चमकने लगते हैं.

टो केबल : कई बार ऐसा होता है कि कार में ऐसी खराबी आ जाती है कि उसे किसी दूसरे वाहन की सहायता से खींचकर गैराज लाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में टो केबल (tow cable) बहुत काम आती है. इसलिए लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि एक अच्छी क्वालिटी की टो केबल कार में जरूर रख लें.

ये भी पढ़ें :   Bajaj Dominar 250 अब नए अवतार में होगी लॉन्च, नहीं बढ़ेगी कीमत, जानें क्या है नया?

मिनी टूल किट :  कार में कुछ टूल्‍स कंपनी देती है. लेकिन अगर आप लॉंग ड्राइव पर जा रहे हैं तो एक मिनी टूल किट (mini tool kit) और रख लें. क्योंकि सफर के दौरान कार बंद हो जाए और ऐसी स्थिति में कोई पार्ट्स खोलना पड़ जाए, तो आपको दूसरों निर्भर न होना पड़े.

Tags: Auto News, Car Bike News