मामला दायर करने वाले यूनियन पेंशन फंड्स और एसेट मैनेजर्स चाहते हैं कि मस्क की ओर से टेस्ला को 2.6 अरब डॉलर की डील की कॉस्ट का भुगतान किया जाए. अगर इस मामले में पेंशन फंड्स और एसेट मैनेजर्स की जीत होती है तो यह एक व्यक्ति के खिलाफ सबसे बड़े फैसलों में से एक होगा.
मस्क क्या ऐसे अनूठे कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर हैं जिनके पास एक मेजॉरिटी स्टेक नहीं
डेलावेर के कोर्ट में चलने वाली दो सप्ताह की सुनवाई में यह तय किया जाएगा कि डील के दौरान टेस्ला में लगभग 22 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले मस्क क्या ऐसे अनूठे कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर हैं जिनके पास एक मेजॉरिटी स्टेक नहीं है. तुलान यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल की प्रोफेसर एन लिप्टन ने कहा, “मुझे लगता है कि कोर्ट के लिए इस वास्तविकता को अनदेखा करना बहुत मुश्किल होगा कि एलन मस्क का टेस्ला के साथ क्या संबंध है.” उन्होंने कहा कि मस्क के सेलेब्रिटी होने, टेस्ला के बोर्ड मेंबर्स के साथ उनके व्यक्तिगत संबंधों और उन बोर्ड मेंबर्स के सोलरसिटी के साथ वित्तीय लेन-देन के कारण यह मामला अप्रत्याशित स्थिति में पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें – Microsoft अपने कर्मचारियों को देगा एक लाख रुपये से ज्यादा का पेंडेमिक बोनस! जानिए सबकुछ
टेस्ला का बिजनेस हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है
दुनिया की बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में शामिल टेस्ला का बिजनेस हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है. हालांकि, कंपनी को अमेरिका सहित कई देशों में विवाद का भी सामना करना पड़ा है. मस्क अपनी बेबाक टिप्पणियों, रेगुलेटर्स का मजाक उड़ाने और अपने लगभग 5.7 करोड़ ट्विटर फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव रखने के कारण सुर्खियों में रहते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.