नई दिल्ली. किआ इंडिया (Kia India) ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वो अपने ब्रांड को भारत में रिलांच करेगी. आखिरकार कंपनी ने ऐसा कर दिया और Kia Sonet और Kia Seltos को नए अवतार में लॉन्च कर दिया. मालूम हो किया इंडिया जो कि किआ कॉरपोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है अपने नए लोगो और ब्रांड स्लोगन के साथ किआ की सेल्टोस और सोनट कार को लॉन्च किया. कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट की कीमत अब 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत अब 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. दोनों ही गाड़ियों Kia के नए ब्रैंड लोगो के साथ आई हैं. सॉनेट और सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने नई Seltos में iMT टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है.
कंपनी ने 2021 सेल्टॉस का एक और प्रीमियम वेरिएंट- 1.4T-GDI पेट्रोल GTX (O) पेश किया है. इसी प्रकार सॉनेट का सबसे लोकप्रिय HTX ट्रिम अब ऑटोमैटिक ऑप्शन – HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) के साथ उपलब्ध होगा.
जनवरी में ही बढ़े है कारों के दाम
किआ मोर्ट्स (Kia Mortes) ने Seltos और Sonet कार के मॉडल्स की कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी जनवरी में की है. जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की किआ सॉनेट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा किया है. वहीं 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी. दोनों ही कार किआ मोर्ट्स की सबसे पॉप्युलर और एंट्री लेवल कार है. जिन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें – Samsung के इस महंगे फोन में आई कैमरा टूटने की समस्या! कोर्ट पहुंचे कस्टमर्स
Kia Sonet 2019 में हुई थी लॉन्च – किआ की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 अगस्त में लॉन्च हुई थी. जिसमें कंपनी ने 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया था. इसके अलावा कंपनी ने कार में Bose का 7 स्पीस्कर सिस्टम दिया. वहीं किआ ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स स्मार्टवॉच कनेक्टेड कार जैसे शानदार फीचर्स दिए थे.
Kia Sonet का इंजन– किआ मोर्ट्स ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन में बाजार में पेश किया था. इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है. किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.