इससे पहले, BSVI मारुति ईको एम्बुलेंस की कीमत 7.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी. इसमें 275 लीटर का बूट साइज और 40 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है.
ऐसे है मारुति ईको के फीचर्स
मारुति ईको में 160 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति भी है. इसे 15.1kmpl ARAI प्रमाणित माइलेज देने के लिए कहा गया है. मारुति ईको एम्बुलेंस 3,675 मिमी लंबी, 1,475 मिमी चौड़ी, 1,905 मिमी ऊँचाई और 2,350 मिमी का व्हीलबेस है. इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ईंधन स्तर और ओडोमीटर के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले क्लस्टर, रियर पार्किंग सेंसर, एक मल्टी-ट्रिप मीटर, एक उच्च गति चेतावनी प्रणाली और अन्य सुरक्षा प्रणालियां हैं.
ये भी पढ़ें – Maruti, Tata और Hyundai की 5 लाख रुपये की रेंज में एसयूवी होने वाली है लॉन्च, जानिए सबकुछ
एंबुलेंस के लिए यह खास
इसमें एम्बुलेंस-विशिष्ट विशेषताएं भी हैं जैसे फ्रंट और रियर इमरजेंसी डिकल्स, डैशबोर्ड और सायरन के लिए एम्बर रंगीन लाइटिंग, रियर कंपार्टमेंट में एक रबर मैट, एक एम्प्लीफिकेशन सिस्टम के साथ एक पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इन्फ्यूजन लोडिंग के लिए हुक, स्पीकर और माइक , O2 सिलेंडर क्लैंप, पूर्व-इकट्ठे मोनोब्लॉक स्ट्रेचर, प्राथमिक चिकित्सा किट स्थान, और बहुत कुछ.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.