नए लाइट कमर्शियल व्हीकल बनाने की तैयारी में Ashok Leyland! जानिए क्या है पूरी प्लानिंग

0
450
नई दिल्ली. भारत की तीसरी सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल कंपनी Ashok Leyland ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 750 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की योजना बनाई है. मार्च में समाप्त हुए क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 241 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 57 करोड़ रुपये था. कंपनी के डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, गोपाल महादेवन ने बताया, “कैपिटल एक्सपेंडिचर 750 करोड़ रुपये तक होना चाहिए. हमें कैपेसिटी में इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है. उनका कहना था, “हम किसी बड़े एक्सपैंशन पर विचार नहीं कर रहे. लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) के लिए कैपेसिटी बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में लॉकडाउन खुलने के बाद कमर्शियल व्हीकल्स का इस्तेमाल बढ़ा है. हालांकि, कमर्शियल व्हीकल्स पर डिस्काउंट अभी भी अधिक बना हुआ है. लॉकडाउन के कारण कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री की बिक्री पिछले महीने घटकर लगभग 17,500 यूनिट रही थी. अप्रैल में यह लगभग 51,500 यूनिट की थी.

अप्रैल और मई में डोमेस्टिक मार्केट में इतनी सेल

मालूम हो कि Ashok Leyland ने इस वर्ष अप्रैल और मई में डोमेस्टिक मार्केट में 10,699 यूनिट की होलसेल बिक्री की थी. इसकी योजना आगामी महीनों में LCV के कुछ नए वेरिएंट लॉन्च करने की है. कंपनी इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है. जिसके तहत कंपनी 750 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान कर रही है.

ये भी पढे़ं – दुनिया को पहला एंटीवायरस देने वाले टेक अरबपति ने खुद को दी मौत! लग्जरी लाइफ जीने वाले आखिर क्यों जिन्दगी से हुए निराश?

पिछले महीने कर्मचारियों के लिए किया था ये ऐलान

देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इस बीच कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) ने कहा है कि वह अपने समूची श्रृंखला से जुड़े चैनल पार्टनर के कर्मचारियों को एक लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और कोविड संबंधी इलाज के लिए इतनी ही राशि का हेल्थ इंश्योरेंस देगी. कंपनी ने कहा कि इस पहल से करीब 15-20 हजार लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने पहले ही महामारी की स्थिति में अपने कर्मचारियों के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें वित्तीय सहायता और कोविड के कारण मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को छह महीने तक वेतन जारी रखना और मेडिकल परामर्श शामिल है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.