यह था पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 8 जुलाई की है. कपल ने मीरा रोड के नो-पार्किंग जोन में अपनी कार खड़ी की थी. इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गाड़ी को उठाकर ले जाने की तैयारी कर रहा था. पुलिसकर्मी ने कार में व्हील क्लैंप फिट किया ही था कि कपल वहां टपक आए. वहां आते ही युवक ने पुलिसवाले को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें – टॉप 10 कार: मारुति ने टॉप सेलिंग कारों में जमाया कब्जा, देखें लिस्ट
पुलिस वाले दर्ज करवाया केस
पति के साथ मौजूद पत्नी भी काफी आक्रामक थी. जब ट्रैफिक सिपाही ने कार के पहिए लॉक कर दिए, तो अमर ने उन्हें वर्दी फाड़ने की धमकी दी. अमर सिंह चिल्लाते हुए कह रहा है कि मैं बीच से चीर दूंगा, वर्दी उतार फिर बताता हूं. पुलिसवाले ने बड़े धैर्य से कार मालिक की धमकी सुनी और बाद में केस दर्ज कर उसे हवालात पहुंचा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद, कपल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है.
"चीर दूंगा बीच में से…!"
"वर्दी उतार फिर बताता हूँ…!"
मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में एक व्यक्ति ने नो-पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी लगाई थी जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने उस गाड़ी के टायर में व्हील क्लैम्प लगा दिया और फिर आगे जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए। pic.twitter.com/zCwJ6lD2WY— Shivangi Thakur (@thakur_shivangi) July 9, 2021
Picture abhi baaki hai pic.twitter.com/B31WJUHw4c
— Manish Bhartiya 🇮🇳 (@Mahakalwale) July 9, 2021
;
बाद में लॉकअप में रोता नजर आया शख्स
एक अन्य वीडियो में, आरोपी को पुलिस लॉक-अप में आंखों में आंसू लिए फर्श पर बैठे देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ने गुंडागर्दी करने वाले कार चालक को गिरफ्तार करके लॉकअप में बंद कर दिया गया है. लॉकअप में वह सिर झुकाकर रो रहा है और हेकड़ी दिखाने वाला कार चालक पुलिसकर्मी के पास खड़ा होकर माफी मांग रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.