पोर्न स्टार मिया खलीफा ने कहा कोरोना से दुनिया खत्म मुझे दफना देना Hollywood actress Mia khalifa get emotional her wedding postpone fear with coronavirus

0
127

पोर्न फिल्मों की सुपरस्टार मिया खलीफा

पोर्न
फिल्मों
की
सुपरस्टार
मिया
खलीफा

पोर्न
फिल्मों
की
सुपरस्टार
मिया
खलीफा
कोरोना
के
कारण
बेहद
सदमे
में
हैं।
बता
दें
कि
उनकी
शादी
होने
वाली
थी।
जो
कि
कोरोना
के
कारण
टल
गई
है।
इसके
साथ
जो
देश
के
हालात
हैं
वह
इससे
काफी
परेशान
हैं।
ऐसे
में
कोरोना
की
बीमारी
के
प्रभाव
की
विदेश
में
हालत
को
देखते
हुए
वह
काफी
डरी
हुई
हैं।

मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर डर जाहिर किया

मिया
खलीफा
ने
सोशल
मीडिया
पर
डर
जाहिर
किया

कोरोना
ने
इटली,
चीन
,
स्पेन
सहित
कई
देशों
के
हालात
बुरी
तरह
खराब
कर
दिए
हैं।
कोरोना
से
कब
दुनिया
को
राहत
मिलेगी।
इस
पर
अभी
कुछ
कहा
नहीं
जा
सकता
है।
ऐसे
में
मिया
ने
कोरोना
को
लेकर
अपना
डर
साफ
तौर
पर
सोशल
मीडिया
पर
जाहिर
किया
है।

मिया खलीफा ने लिखा मुझे ऐसे दफना देना

मिया
खलीफा
ने
लिखा
मुझे
ऐसे
दफना
देना

मिया
खलीफा
ने
अपनी
इस
पोस्ट
में
लिखा
है
कि
रॅाबर्ट
से
शादी
करने
से
पहले
अगर
यह
दुनिया
खत्म
हो
जाती
है
तो
मेरे
क्लोसेट
में
टंगे
12
कपड़ों
में
से
किसी
एक
को
पहनाकर
मुझे
दफना
देना।
ये
सारे
वो
कपड़े
हैं
जो
मैं
अपनी
शादी
में
पहनने
वाली
थी,
जो
जून
में
होने
वाली
थी।

मिया खलीफा ने किया शादी का ऐलान

मिया
खलीफा
ने
किया
शादी
का
ऐलान

मिया
खलीफा
ने
इसी
साल
मार्च
में
बॅायफ्रेंड
रॅाबर्ट
संग
शादी
का
ऐलान
किया
था।
उन्होंने
बताया
था
कि
रॅाबर्ट
ने
उन्हें
शादी
के
लिए
प्रपोज
किया
था।
जिसके
लिए
वह
भी
तैयार
हैं।

मिया खलीफा का तलाक और बन गईं एडल्ड स्टार

मिया
खलीफा
का
तलाक
और
बन
गईं
एडल्ड
स्टार

मिया
खलीफा
अपनी
निजी
जिंदगी
को
लेकर
हमेशा
चर्चा
में
रही
हैं,
इससे
पहले
उन्होंने
साल
2011
में
अपने
स्कूल
के
बॅायफ्रेंड
संग
शादी
कर
ली
थी।
उनकी
ये
शादी
चल
नहीं
पाई।
2014
में
दोनों
अलग
हो
गए।
2016
में
दोनों
का
तलाक
हो
गया।
इसी
बीच
उन्होंने
एडल्ड
फिल्म
इंडस्ट्री
में
काम
कर
लोकप्रियता
हासिल
की।

मिया खलीफा सोशल मीडिया पर एक्टिव

मिया
खलीफा
सोशल
मीडिया
पर
एक्टिव

मिया
सोशल
मीडिया
पर
काफी
एक्टिव
हैं।
वह
अपनी
कई
निजी
तस्वीरें
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
करती
हैं।
जहां
पर
अपनी
निजी
जिंदगी
की
हर
बात
वह
अपने
फैंस
से
शेयर
करती
हैं।
फिलहाल
कोरोना
के
कारण
वह
काफी
दुखी
हैं।