मात्र 4,999 देकर घर ला सकते हैं Hero की ये शानदार बाइक, माइलेज भी है जबरदस्त, देखें ऑफर

0
158

Hero Offer: होली के मौके पर Hero अपनी पॉपुलर बाइक Hero HF Deluxe पर शानदार ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत ग्राहक इसे मात्र 4,999 रुपये रूपये देकर इसे शोरूम से घर ला सकते हैं. यह ऑफर (Hero Motocorp Offer) सीमित समय के लिए है.

इसके अलावा Hero HF Deluxe को फाइनेंस कराने पर कम से कम EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है. हालांकि, यह ऑफर आपके शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

ये भी पढ़ें- देश की पहली हाईड्रोजन कार Toyota Mirai लॉन्च, अब पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म

हीरो HF Deluxe का इंजन
बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 परसेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी. हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है. अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

हीरो HF Deluxe के फीचर्स
नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है. बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं. साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है. बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी. इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हैवी ग्रे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ 1.30 लाख रुपये से शुरू, देखें डिटेल्स

एचएफ डीलक्स की कीमत
HF Deluxe की कीमत 54 हजार रूपये से शुरू होती है. इसके ड्रम किक स्टार्ट की कीमत 54,650 रुपये, ड्रम सेल्फ स्टार्ट की 62,270 रुपये, i3S ड्रम सेल्फ स्टार्ट की 63,770 रुपये और ड्रम सेल्फ स्टार्ट की कीमत 63,040 रुपये है.

Tags: Auto News, Bike, Bike news, Car Bike News, Hero motocorp