मौजूदा कार मॉडल में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग की अनिवार्यता को सरकार ने टाला! जानिए वजह

0
76
नई दिल्ली. सड़क परिवहन मंत्रालय ने मौजूदा कार मॉडल में आगे की सीटों के लिए दोहरे एयरबैग की अनिवार्य स्थापना को चार महीने के लिए टाल दिया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सीओवीआईडी ​​​​-19 महामारी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वर्तमान में कारों के मौजूदा मॉडलों के लिए केवल ड्राइवर की सीट वाला एयरबैग अनिवार्य है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए, मंत्रालय ने मौजूदा कार मॉडल में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग की अनिवार्य स्थापना को 31 दिसंबर, 2021 तक टालने का फैसला किया है. उन्होंने ये भी बताया कि “सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने समय मांगा है. मालूम हो नए मॉडलों के लिए यह पहले से ही अनिवार्य है.

मंत्रालय ने 6 मार्च को कहा था कि नए मॉडल के मामले में 1 अप्रैल, 2021 और उसके बाद निर्मित वाहनों और मौजूदा मॉडलों के मामले में 31 अगस्त, 2021 को आगे की सीट पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए एक एयरबैग लगाया जाएगा चालक के अलावा. इस कदम का उद्देश्य दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा में सुधार करना है.

नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी करने के बाद कार निर्माता कंपनी मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई, किआ, रेनॉ, होंडा, एमजी मोटर्स को अपनी सभी कारों में ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए एयरबैग देना होगा.

ये भी पढ़ें – भारत के लिए हाल ही में नियुक्त ट्विटर के अंतरिम शिकायत अधिकारी ने दिया इस्तीफा! जानें पूरा मामला

कारों में सेफ्टी फीचर्स का न होना दुर्घटना की बड़ी वजह
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार देश में हर साल लगभग 80 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है. जो दुनिया में होने वाली सड़क दुर्घटना का 13 प्रतिशत है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की सबसे बड़ी वजह कारों में सेफ्टी फीचर्स का न होना होता है. जिसके चलते MoRTH ने 1 अप्रैल से नई कारों में एयरबैग मैंडेटरी कर दिया है. अब भारत में बेचे जाने वाले मौजूदा मॉडल में 1 अगस्त तक आवश्यक बदलाव करने होंगे.

क्या होता है Airbag

कारों में दिया जाने वाला एयरबैग पलते नायलॉन के कपड़े का बना होता है. जो कारों में अलग-अलग जगह पर जरूरत के हिसाब से फिट किया जाता है और दुर्घटना की स्थिति में आपको सेफ करता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.