<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका:</strong> सर्जरी एक ऐसा शब्द है जो किसी भी शख्स के अंदर एक घबराहट पैदा कर देता है. किसी भी तरह की सर्जरी क्यों ना हो जब इंसान उस दौर से गुजरता है तो कई तरह के उसके अंदर भावनाएं पैदा होती हैं. इंसान घबराता भी है, रोता भी है और तनाव में भी दिखता है. वहीं, अमेरिका में एक महिला जब अपने मोल सर्जरी को कराने गई और जब उस दौरान उसकी आंखों से आंसू छलके तो उस पर रोने का चार्ज लगा दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, अमेरिका की एक महिला ने दावे के साथ कहा कि सर्जरी के दौरान उसके रोने पर डॉकटर्स ने चार्ज लगा दिया. वहीं सबूत के तौर पर महिला ने बिल की तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस ट्वीट में 11 डॉलर का शुल्क रोने पर लगाया गया है. बता दें, महिला के इस ट्वीट ने सब का ध्यान आकर्षित किया और देखते ही देखते ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला पर लगा ब्रीफ इमोशन चार्ज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर एक बहस सी छिड़ गई जिसमें यूजर्स अपने विचार शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, इस पूरे वाक्य को बताने वाली महिला का नाम मिज है. मिज ने मेडिकल बिल को शेयर किया जिसे तिल हटाने की सर्जरी के बाद उन्हें सौंपी गई थी. इस बिल में देखा जा सकता है कि तिल हटाने की सर्जरी कुल $234 में हुई. बिल में फिजिशियन सर्विस, सर्जिकल सर्विस के साथ-साथ ब्रीफ इमोशन चार्ज भी लगाया गया है. ये चार्ज सर्जरी के वक्त रोने के कारण लगाया गया है. जिसे मिज ने चुकाया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1.50 लोगों ने किया मिज का ट्वीट लाइक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें, महिला के इस ट्वीट को अब तक 10 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है. वहीं, 1.50 लाख के करीब लोगों ने लाइक किया है.</p>
<p><a title="Punjab Crisis: आज दिल्ली आएंगे सीएम चन्नी, सिद्धू और हरीश चौधरी के बीच हुई बैठक पर हाईकमान से करेंगे चर्चा" href="https://www.abplive.com/news/india/punjab-crisis-cm-channi-will-come-to-delhi-today-will-meet-party-high-command-1976107" target=""><strong>Punjab Crisis: आज दिल्ली आएंगे सीएम चन्नी, सिद्धू और हरीश चौधरी के बीच हुई बैठक पर हाईकमान से करेंगे चर्चा</strong></a></p>
<p><strong><a title="सामना में शिवसेना की कांग्रेस को सलाह, कहा- फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत, सिद्धू-अमरिंदर की खुशामद से कुछ नहीं होगा" href="https://www.abplive.com/news/india/shiv-sena-s-advice-to-congress-in-saamana-says-full-time-president-is-needed-1976109" target="">सामना में शिवसेना की कांग्रेस को सलाह, कहा- फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत, सिद्धू-अमरिंदर की खुशामद से कुछ नहीं होगा</a></strong></p>