जुलाई 2020 में लॉन्च किए गए दो नए वर्जन
वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के दो वेरियंट SX और SX(O) trim जुलाई 2020 को लॉन्च किए थे. ये दोनों जारी रहेंगे. ये दोनों ही वेरियंट इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ लॉन्च हुए हैं. इसके SX वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है, जबकि SX(O) वेरिएंट की प्राइस 11.08 लाख रुपये है. इसके अलावा Hyundai के लिए नया स्पोर्ट ट्रिम (New Sport trim) भी लॉन्च किया गया है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शंस के साथ आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10.20 लाख रुपये और 11.52 लाख रुपये के बीच है.
वेन्यू ट्रिम्स के स्पेसिफिकेशंस
न्यू ट्रिम्स की बात आती है तो S(O) और SX (O) एग्जीक्यूटिव सूची में हैं. S (O) ग्रेड में तीन इंजन ऑप्शन होंगे. इनमें iMT और DCT के साथ 1.0-लीटर पेट्रोल, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर डीजल और DCT के साथ 2.0-लीटर डीजल शामिल हैं. स्टील व्हील्स S (O) ट्रिम के साथ पेश किए जाएंगे. एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव 1.5-लीटर डीजल एमटी इंजन के साथ उपलब्ध होगा. अन्य अपग्रेड में ब्लूलिंक कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म में सुधार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – Twitter India और कंपनी के MD मनीष माहेश्वरी FIR दर्ज, मां काली के अपमान का आरोप
SX (O) एग्जीक्यूटिव में स्टील व्हील
SX (O) एग्जीक्यूटिव लेवल में नए स्टील व्हील मिलते हैं, जो पिछले अलॉय व्हील्स की जगह लेते हैं. यह ट्रिम की लागत कम करने के लिए किया गया था. गाड़ी वाले के अनुसार, Hyundai Venue को भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. पहला 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है, जो 83 पीएस पावर व 114 एनएम टार्क जेनरेट करता है और विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.