होली के त्योहार के मौके पर आज स्टॉक मार्केट में कोई एक्शन नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में शुक्रवार 18 मार्च को पूरे सेशन में कोई कारोबार नहीं होगा।
बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आज यानी 18 मार्च को इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव इन सेगमेटों में भी आज कारोबार नहीं होगा।
कमोडिटी मार्केट की बात करें तो आज मॉर्निंग सेशन यानी 9 बजे सुबह से 5 बजे शाम तक कमोडिटी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा लेकिन यहां 5 बजे शाम यानी शाम के कारोबारी सत्र में ट्रेडिंग होगी।
मार्च 2022 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे
मार्च में पड़ने वाला यह दूसरा स्टॉक मार्केट हॉलिडे है। होली के पहले 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्री पर्व के चलते स्टॉक मार्केट बंद था। अब मार्च महीने में कोई भी स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं होगा। अब अगला ट्रेडिंग हॉलिडे अप्रैल महीने में पड़ेगा।
अप्रैल 2022 में पड़ने वाली शेयर बाजार की छुट्टियां
अप्रैल महीने में भी शेयर बाजार में 2 छुट्टियां रहेगी। 14 अप्रैल 2022 को शेयर बाजार महावीर / डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के लिए बंद रहेगा। वहीं 15 अप्रैल को भी गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।
बीएसई और एनएसई पर अब सोमवार को कारोबार होगा। पिछले हफ्ते भारतीय बाजार पॉजिटीव नोट के साथ शुरु हुए थे और सोमवार को निफ्टी ने 16800 की बाधा तोड़ दी। हफ्ते के मध्य में कुछ मुनाफावसूली के बाद एक बार फिर खरीदारी आती नजर आई और फेड की बैठक के पहले बाजार 17000 के आसपास पहुंच गया। कल के कारोबार में 17000 की यह बाधा भी टूट गई और चौतरफा खरीदारी के बीच शुक्रवार को बाजार लगभग 4 फीसदी की वीकली गेन के साथ 17300 के बहुत करीब बंद हुआ। वीकली आधार पर देखें तो 17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स भी साप्ताहिक आधार पर 4.15 फीसदी की बढ़त लेते हुए 57,863 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 5.44 फीसदी की बढ़त के साथ 36,428 के स्तर पर बंद हुआ।