होली 2022: दोस्तों-रिश्तेदारों को WhatsApp Sticker के ज़रिए दे बधाई, ऐसे करें डाउनलोड और शेयर

0
193

Holi 2022: आज देशभर में होली मनाई जा रही है. लोग एक दूसरे को रंग लगा कर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों से हम दूर होने के चलते या किसी और वजह से नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को दूर से ही होली विश की जाएगी. लेकिन कैसे? ऐसे में हमारी मदद करता है WhatsApp. इसके ज़रिए आप सभी को हैप्पी होली कह सकते हैं. आमतौर पर हम किसी को शुभकामनाएं देने के लिख कर मैसेज कर देते हैं, लेकिन वॉट्सऐप पर स्टिकर के ज़रिए Happy Holi का अंदाज़ ही बेहद अलग है.

हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में जिससे आप WhatsApp Sticker के ज़रिए अपने दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Android Phones पर Sticker डाउनलोड करने का तरीका
>>सबसे पहले WhatsApp Sticker सेक्शन पर जाएं, और स्क्रीन के लेफ्ट बार पर मौजूद ईमोजी पर टैप करें. स्टिकर ऑप्शन को नीचे की ओर राइट साइड से ओपेन करें.

>>+ आइकन पर प्रेस करें, और स्क्रीन के राइट साइड पर जाएं, जिससे आपको स्टिकर लाइब्रेरी मिल जाएगी. नीचे की ओर स्क्रोल करें जब तक आपको ‘Get More Stickers’ न मिल जाए.

शेयर करने के लिए यहां से सैकड़ों होली स्टिकर में से चुनें. अगर आपको होली के स्टिकर नहीं मिल रहे हैं, तो ज़्यादा स्टिकर पाने के लिए Playstore के लोगो पर क्लिक करें.

iPhones पर Sticker डाउनलोड करने का तरीका
Step 1: सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.
Step 2: उस व्यक्ति की चैट विंडो खोलें जिसे आपको स्टिकर भेजना है.
Step 3: टेक्स्ट बार पर टैप करें, और दाईं ओर स्टिकर टैब पर क्लिक करें.
Step 4: वॉट्सएप पर उपलब्ध सभी स्टिकर ऑप्शन खुल जाएंगे.
Step 5: स्टिकर पैक को सेलेक्ट करें और इसे डाउनलोड करें.
Step 6: एक बार हो जाने के बाद, स्टिकर Library में उपलब्ध होंगे.

जब प्लेस्टोर/ऐप स्टोर पर जाएं, तब क्या करें:
— एक बार जब आप Google Play Store पर पहुंच जाते हैं, तो होली-थीम वाले स्टिकर सर्च करें, जिनमें ‘होली वॉट्सऐप स्टिकर’ या ‘वॉट्सऐप स्टिकर फॉर होली’ कीवर्ड हों.

— एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें और ‘Add to WhatsApp’ ऑप्शन पर क्लिक करें.

— वॉट्सऐप पर वापस जाएं और पहले बताए गए प्रोसेस का पालन करें, और होली 2022 पर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें. अगर आपके पास iPhone है तो उसी स्टेप्स का पालन करें.

Tags: Holi, Tech news, Whatsapp, WhatsApp Features