Vi के इस किफायती प्लान की कीमत 499 रुपये है। जी हां, 499 रुपये की कीमत में वीआई 70 दिन की वैधता प्रदान कर रहा है। वीआई के दूसरी प्रतिद्वंदी कंपनियों के प्लान्स की बात की जाए तो Airtel और Jio अपने ज्यादातर प्लान 56 दिन की वैधता के बाद 84 दिन के होते हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये तक होती है। हालांकि, वीआई का यह प्लान आपको 500 रुपये से भी कम कीमत में 70 दिन की वैधता देता है। वैलिडिटी के अलावा भी इस प्लान में काफी कुछ खास है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में डेली 1.5GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। 70 दिन की वैधता के लिहाज से इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 105GB डाटा प्राप्त होता है।
डाटा के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी शामिल है, जिसमें आप किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में आपको डेली 100SMS मुफ्त मिलेंगे।
यह तो रही डेटा व कॉलिंग की बात इसके अतिरिक्त भी यह प्लान आपके लिए काफी कुछ खास लाता है। इस प्लान में आपको ऑलनाइट डाटा पैक मिलता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा। यही नहीं, इस प्लान के साथ आपको डाटा वीकेंड रोलओवर की सुविधा भी प्राप्त होती है, जिसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।