सैमसंग गैलेक्सी M52 5जी (Samsung galaxy M52 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का ये फोन गैलेक्सी M51 का सक्सेसर फोन है, और ये एक मिड-रेंज फोन है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 30,000 रुपये है. हालांकि अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में यूज़र्स को ये फोन 26,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री कीमत पर मिल जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इस नए फोन की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक रैम, 5000mAh की बैटरी और 120Hz का डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल कैमरा है.
Samsung Galaxy M52 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज एडिशन की कीमत 29,999 रुपये. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक फोन को सैमसंग.कॉम,अमेज़न, टॉप इंटरनेट पोर्टल और सेलेक्टेड रिटेल आउटलेट से खरीद सकेंगे.
(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता मिल रहा है 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Xiaomi का बजट 5G फोन, मिलेगी 8GB तक RAM)
Samsung Galaxy M52 में 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. वहीं, ये फोन Qualcomm 6nm Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है. साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरा के तौर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- आपके फोन पर कितनी आ रही है इंटरनेट स्पीड, मिनटों में बता देंगी ये शानदार ऐप्स! जानें कैसे)
ये फोन आइसी ब्लब और ब्लेजिंग ब्लैक कलर में आता है. सैमसंग का ये फोन Android 11 पर काम करता है जो One UI 3.1 पर बेस्ड है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.