<p style="text-align: justify;">इंडियन टेलीविजन पर इन दिनों पर रिएल्टी शोज़ को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, टीवी पर कई तरह के रिएलिटी शोज़ देखने को मिल रहे हैं इनमें सिंगिंग, डांसिंग, क्विज, और खतरनाक स्टंट वाले सीरियल शामिल हैं और बिग बॉस तो जैसे फैंस का सबसे फेवरेट रिएल्टी शो है. लेकिन अब हम आपको जिस शो के बारे में बताने जा रहे हैं उसका कॉन्सेप्ट आपको हैरान कर देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जंगल में वक्त गुजारते हैं न्यूड कपल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बेहद अजीब से कॉन्सेप्ट वाले इस शो में एक कपल को जंगल में बिना कपड़ों के 21 दिन गुजारने होते हैं. जिसकी शुरुआत में जब लड़का और लड़की मिलते हैं तो उनके बदन पर कप़ड़े भी नहीं होते, दरअसल ये एक तरह से सर्वाइवल का शो है, जिसमें बिना आधुनिक सुविधाओं के जंगल और जंगली जानवरों के बीच में सर्वाइव करना होता है. बिलकुल वैसे ही जैसे आदि मानव रहा करते थे. इस शो का नाम है ‘नेकेड एंड अफ्रेड.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जंगल की मुश्किल परिस्थितियों में खुद को बचाने का ये शो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होता है. शो में कंटेस्टेंट को बहुत कम ही चीज़े ले जाने की अनुमति है जैसे लाइटर, माचिस या कुल्हाड़ी. इनके अलावा बाकि चीज़े कंटेस्टेंट को जंगल में खुद ही अरेंज करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हे खाने से लेकर रहने और पहनने जैसी कई कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस शो में टिकना उतना आसान भी नहीं है इसमें प्रतियोगियों को बनते-बिगड़ते मौसम के साथ जंगल के कीट मकोड़े का भी सामना करना पड़ता है. ये शो इतना मुश्किल है कि कई बार कंटेस्टेंट बीच में ही इसे छोड़ देते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"> इस शो का कोई होस्ट भी नहीं होता, कंटेस्टेंट के साथ एक कैमरामैन को जाने की इजाजत दी जाती है. ये शो न्यूडिटी से भरा है, इसलिए शो की ज्यादातर क्लिप्स ब्लर कर दी जाती हैं. डिस्कवरी के अलावा इस शो को अमेजन प्राइम पर भी देखा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-trp-report-tarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-out-of-top-5-list-know-who-became-number-one-see-list-1975970" target="_blank" rel="noopener" data-toggle="tooltip" data-html="true" data-original-title="Story ID: 1975970">TV TRP Report: 38वें हफ्ते में अनुपमा सीरीयल है टीआरपी में नंबर वन, ‘तारक मेहता’ के फैंस को बड़ा झटका, टॉप 5 से गायब हुआ शो</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-know-what-controversies-have-been-in-bigg-boss-15-contestant-karan-kundrra-so-far-see-pics-1975974" target="_blank" rel="noopener" data-toggle="tooltip" data-html="true" data-original-title="Story ID: 1975974" aria-describedby="tooltip150595">Bigg Boss 15: ‘रोडीज़’ में कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने से लेकर Kritika Kamra से ब्रेकअप तक, जानिए अबतक किन विवादों में रहे हैं Karan Kundrra</a></strong></p>