TVS Scooty Pep Plus – टीवीएस मोटर की सबसे सस्ती स्कूटी पेप प्लस किफायती के साथ शानदार परफॉर्म करने वाली स्कूटर है, यदि आप एक अच्छे बजट में कोई स्कूटर देख रहे हो तो आपको इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन जरूर देखना चाहिए. टीवीएस मोटर ने इसे पहली बार 2005 में लॉन्च किया था, तब से लेकर अभी तक यानी पिछले 16 साल से यह स्कूटर मार्केट में शानदार परफॉर्म कर रही है. इस स्कूटर में कंपनी ने 87.8cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 5.4 PS की पावर और 6.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी ने इस स्कूटर को कुल 7 color के साथ मार्केट में लॉन्च किया है, इसमें ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर आपको 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस स्कूटर की कीमत 56,009 रुपये से 58,759 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield को मॉडिफाई करके बनाया बैटमैन की बाइक जैसा, जानें कितना आया खर्चा
Hero Pleasure Plus – देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सबसे किफायती स्कूटर प्लेजर प्लस को भी आप अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते है, इस स्कूटर में कंपनी ने 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8.1 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया है जो कि स्टील व्हील, एलॉय व्हील और प्लैटिनम एडिशन है. कंपनी के अनुसार स्कूटर आपको 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसकी कीमत 58,900 रुपये से 64,100 रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
यह भी पढ़ें: New Tata Tiago घर लाए सिर्फ 3,555 रुपये की EMI पर, जानें कीमत और फीचर्स
TVS Scooty Zest – टीवीएस मोटर की एक और मॉडल स्कूटी जेस्ट भी किफायती बजट सेगमेंट में शामिल है, कंपनी ने इस स्कूटर में 110cc की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 7.81PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी इसमें खास इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्निक का इस्तेमाल करती है जो कि इस स्कूटर का माइलेज को और बेहतर बनती है. कंपनी इस स्कूटर में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ 19 लीटर की क्षमता के स्टोरेज स्पेस भी देती है. इस स्कूटर को कंपनी ने इस स्कूटर को कुल 4 कलर वैरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है. यह स्कूटर आपको 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस स्कूटर की कीमत 61,345 रुपये से 64,980 रुपये(एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.