Max Jambor द्वारा ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें Z2 लिखा है। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि यह लीक स्पेसिफिकेशन आगामी OnePlus Buds Z2 के हैं। टिप्सटर के अनुसार, वनप्लस बड्स ज़ेड2 फोन ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। साथ ही इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी मिलेगा। वनप्लस बड्स ज़ेड2 IP55 सर्टिफाइड होगा, जो कि बड्स को डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाते हैं। खास बात यह है कि इसमें डॉल्बी अटॉमस का सपोर्ट भी मिल सकता है।
टिप्सटर के मुताबिक, बड्स में चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने वाली है। प्रत्येक ईयरबड में 7 घंटे तक की बैटरी मिलेगी। 10 मिनट की चार्जिंग में यह ईयरबड्स 5 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करेंगे।
इसके अलावा, कथित रूप से वनप्लस बड्स ज़ेड2 में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेगा।
इससे पहले टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (OnLeaks) द्वारा ईयरबड्स के रेंडर्स को लीक किया गया था, जिसमें बड्स से लेकर चार्जिंग केस तक का डिज़ाइन पिछले मॉडल के समान का था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।