जैसे कि हमने बताया US FCC लिस्टिंग से संकेत मिले हैं कि Samsung Galaxy A03 स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। लिस्टिंग में स्मार्टफोन की नेटवर्क कनेक्टिविटी विकल्प की भी जानकारी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 5जी कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। एफसीसी लिस्टिंग में यह भी कहा गया है कि Samsung फोन का मॉडल नंबर SM-A032M होगा। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर SM-A032F लिस्ट है। इससे इशारा मिलता है कि यह फोन कई वेरिएंट में दस्तक दे सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन Unisoc SC9836A प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी रैम मिलेगी। फोन को लेकर यह भी अटकलें है कि इसमें 3 जीबी रैम वेरिएंट भी मौजूद होगा। गैलेक्सी ए03 फोन Android 11 आधारित One UI 3.1 (Core) पर काम करेगा। इन सब के अलावा, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
दोनों ही लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले SamMobile द्वारा सार्वजनिक की गई थी। अटकलें है कि सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
पिछले महीने Samsung ने एक अन्य बजट स्मार्टफोन Galaxy A03s को भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 11,499 रुपये थी, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये थी। फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस वी टीएफटी डिस्प्ले दिया गया था। वहीं, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस था। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद था। गैलेक्सी ए03एस में 5,000mAh की बैटरी दी थी।