BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 599 रुपये है, जो कि 84 दिन की वैधता के साथ आता है। कंपनी अपने इस प्लान में ग्राहकों को डेली 5GB डाटा प्रदान करती है। हालांकि, 5GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है। इस लिहाज़ से 84 दिन की वैधता वाले इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 420GB डाटा प्राप्त होता है।
डाटा के अलावा भी इस प्लान में कई अन्य काम के बेनेफिट्स शामिल हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है, जिसमें लोकल व नेशनल रोमिंग शामिल है। साथ ही आप रोज़ 100 एमएमएस किसी भी नेटवर्क पर फ्री भेज सकते हैं।
दूसरी कंपनियों के रीचार्ज प्लान की बात करें, तो हर टेलीकॉम कंपनी अपने रीचार्ज में ज्यादा से ज्यादा 3GB या फिर 4GB प्रदान करती हैं। वहीं, कीमत की बात करें, तो 599 रुपये की कीमत में Jio डेली 2GB डाटा वाला पैक लाती है, जिसकी वैधता 84 दिन की ही है। वहीं, Airtel 599 रुपये की कीमत में 2GB डाटा महज 56 दिन की वैधता के साथ प्रदान करती है। Vi की बात करें, तो इसके 599 रुपये के पैक में डेली 1.5GB डाटा 84 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होता है।