BSNL के इस लॉन्ग टर्म प्लान की कीमत 1,999 रुपये है, जिसमें आपको 365 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। ये तो रही प्लान की कीमत और वैलिडिटी… वहीं यदि प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इस प्लान के तहत आपको बिना किसी डेली लिमिट के 600GB तक डाटा प्राप्त होगा। इस 600 जीबी डाटा का इस्तेमाल आप पूरे साल में कभी भी कर सकते हैं।
डाटा के अलावा, बीएसएनएल के 2000 रुपये से कम की कीमत वाले इस प्लान में ग्राहकों को डेली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है। यानी प्लान के तहत आप सालभर फ्री वॉयस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 एसएमएस की फ्री सुविधा भी प्राप्त होती है।
बीएसएनएल के विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों के डाटा बेनेफिट की बात करें, तो Airtel और Jio कंपनियां अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा 50GB डाटा मुहैया कराती हैं। वहीं, Vi कंपनी 100GB डाटा बेनेफिट से लैस प्लान लेकर आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।