Samsung Galaxy F42 5G price in India, launch offers
Samsung Galaxy F42 5G फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा, फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है। यह दोनों ही वेरिएंट्स मैट एक्वा और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन की सेल भारत में रविवार 3 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसे आप Flipkart, Samsung Online Store व चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन को स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत में पेश किया जाएगा, जिसमें 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम की कीमत 19,999 रुपये होगी। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि स्पेशल इंट्रोडक्टरी कीमत Flipkart की Big Billion Days sale के साथ केवल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।
Samsung Galaxy F42 5G specifications
Samsung Galaxy F42 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में कई मोड्स दिए गए हैं, जिनमें हाइपरलैप्स, स्लो मोशन, फूड मोड, नाइट मोड, पैनोरामा और प्रो मोड शामिल है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी फोन की स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। फोन में वायर्ड व ब्लूटूथ हेडफोन पर शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए फोन में डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट दिया गया है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 167.2×76.4×9.0mm है।