Akshay Kumar and Emraan Hashmi in Karan Johar’s Malayalam film Driving License remake | अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मलयालम फिल्म ड्राईविंग लाईसेंस रीमेक

0
138
bredcrumb

News

oi-Trisha Gaur

|

बॉलीवुड
में
रोज़
नए
अनाउंसमेंट
हो
रहे
हैं
और
नई
फिल्मों
पर
काम
शुरू
हो
रहा
है।
इनमें
से
लगातार
साउथ
की
फिल्मों
के
रीमेक
भी
शामिल
है।
अब
खबर
है
कि
करण
जौहर
की
धर्मा
प्रोडक्शन्स
2019
की
मलयालम
फिल्म
ड्राईविंग
लाईसेंस
का
रीमेक
बनाने
जा
रही
हैं
और
फिल्म
में
मुख्य
भूमिका
निभाएंगे
अक्षय
कुमार
और
इमरान
हाशमी।

करण
जौहर
की
धर्मा
प्रोडक्शन्स
के
लिए
इस
फिल्म
को
डायरेक्ट
करेंगे
राज
मेहता।
राज
मेहता
ने
अपना
डेब्यू
किया
था
अक्षय
कुमार
की
गुड
न्यूज़
के
साथ।
फिलहाल
वो
वरूण
धवन,
कियारा
आडवाणी,
नीतू
कपूर,
अनिल
कपूर
स्टारर
जुग
जुग
जीयो
की
शूटिंग
में
व्यस्त
हैं।

akshay-kumar-and-emraan-hashmi-in-karan-johar-s-malayalam-film-driving-license-remake

बात
करें
इमरान
हाशमी
की
तो
अगले
साल
इमरान
हाशमी
धमाका
करने
वाले
हैं
यशराज
फिल्म्स
की
टाईगर
3
के
साथ।
अक्षय
कुमार
इस
समय
भले
ही
बॉलीवुड
के
सबसे
व्यस्त
सितारे
हैं
लेकिन
फिर
भी
एक
के
बाद
एक
अक्षय
कुमार
नए
प्रोजेक्ट
साईन
कर
रहे
हैं
और
उतनी
ही
तेज़
गति
से
पुराने
प्रोजेक्ट
पूरे
कर
रहे
हैं।
अक्षय
कुमार
ने
इस
साल
सात
फिल्में
पूरी
कर
ली
हैं।

इमरान हाशमी टाईगर 3 में व्यस्त

इमरान
हाशमी
टाईगर
3
में
व्यस्त

इस
समय
इमरान
हाशमी,
सलमान
खान
की
फिल्म
टाईगर
3
के
काम
में
व्यस्त
है।
माना
जा
रहा
है
कि
फिल्म
में
इमरान
हाशमी
के
केवल
एंट्री
सीन
पर
10
करोड़
से
ऊपर
का
बजट
खर्च
किया
जा
रहा
है।
फिल्म
में
इमरान
हाशमी,
पाकिस्तान
के
टाईगर
की
भूमिका
निभाते
दिखाई
देंगे।
हालांकि,
अभी
तक
फिल्म
की
आधिकारिक
घोषणा
नहीं
हुई
है
और
हाल
ही
में
इमरान
हाशमी
ने
भी
साफ
मना
कर
दिया
कि
उन्होंने
कभी
नहीं
कहा
कि
वो
टाईगर
3
में
काम
कर
रहे
हैं।
ये
सब
सिर्फ
अफवाहें
हैं।

एज़रा रीमेक की भी शुरूआत

एज़रा
रीमेक
की
भी
शुरूआत

फिल्म
ड्राईविंग
लाईसेंस
इमरान
हाशमी
के
लिए
इकलौती
मलयालम
रीमेक
नहीं
होगी।
इससे
पहले
वो
मलयालम
हॉरर
फिल्म
एज़रा
रीमेक
पर
काम
शुरू
कर
चुके
थे।
लेकिन
कोरोना
काल
के
बीच
इस
फिल्म
का
काम
कहां
तक
पहुंचा
है
और
ये
फिल्म
अभी
भी
बन
रही
है
या
नहीं
बन
रही
है,
इसकी
पुष्टि
फिल्म
की
टीम
ने
अभी
तक
नहीं
की
है।

हिट मशीन बनने जा रहे हैं अक्षय कुमार

हिट
मशीन
बनने
जा
रहे
हैं
अक्षय
कुमार

बात
करें
अक्षय
कुमार
की
तो
दीवाली
पर
सूर्यवंशी
की
रिलीज़
के
साथ
ही
अक्षय
कुमार
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
मशीन
बनने
की
तैयारी
करेंगे।
जनवरी
2022
के
गणतंत्र
दिवस
वीकेंड
पर
यशराज
फिल्म्स
की
पृथ्वीराज,
महाशिवरात्रि
पर
साजिद
नाडियाडवाला
की
बच्चन
पांडे,
स्वतंत्रता
दिवस
वीकेंड
पर
रक्षाबंधन
और
दीवाली
2022
पर
राम
सेतु
के
साथ
अक्षय
कुमार
बॉक्स
ऑफिस
का
सूखा
सूद
समेत
खत्म
करेंगे।

कई फिल्मों की तैयारी

कई
फिल्मों
की
तैयारी

वहीं
अक्षय
कुमार
के
नाम
पर
एक
लंबी
फिल्मों
की
लिस्ट
भी
तैयार
है।
इनमें
अगर
रीमेक
फिल्मों
की
बात
करें
तो
अक्षय
कुमार
को
सूर्या
स्टारर
सूररई
पोतृ
रीमेक
का
ऑफर
दिया
गया
है
और
अक्षय
भी
इस
फिल्म
को
करने
में
काफी
दिलचस्पी
दिखा
रहे
हैं।
वैसे
भी
परदे
पर
अक्षय
कुमार
का
देशभक्ति
अवतार
हिट
है
तो
बॉक्स
ऑफिस
पर
उनकी
देशभक्ति
करोड़ों
की
कमाई
कर
जाती
है।
ऐसे
में
सूररई
पोतृ
रीमेक
के
लिए
भी
सूर्या
ने
अक्षय
कुमार
को
ही
ऑफर
दिया
है।

धर्मा प्रोडक्शन्स के पास भरमार

धर्मा
प्रोडक्शन्स
के
पास
भरमार

जहां
धर्मा
प्रोडक्शन्स
के
पास
भी
इस
समय
फिल्मों
की
लाईन
लगी
हुई
है
वहीं
वो
लगातार
नए
प्रोजेक्ट्स
की
तैयारी
कर
रहा
है।
इस
समय
अगर
धर्मा
के
पुराने
प्रोजेक्ट्स
की
बात
करें
तो
उनमें
सूर्यवंशी,
दोस्ताना
2,
तख्त
जैसी
फिल्में
शामिल
हैं।
वहीं
कोरोना
के
बीच,
धर्मा
प्रोडक्शन्स
ने
जुग
जुग
जीयो
और
मिस्टर
लेले
पर
काम
शुरू
कर
दिया।
कोरोना
के
बाद,
रॉकी
और
रानी
की
प्रेम
कहानी,
राजकुमार
राव
और
जान्हवी
कपूर
स्टारर
शरण
शर्मा
की
क्रिकेट
फिल्म
और
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
की
एरियल
एक्शन
फिल्म
शामिल
है।

अक्षय,
इमरान
और
राज
मेहता,
अपने
अपने
प्रोजेक्ट
से
खाली
होने
के
बाद
मलयालम
फिल्म
ड्राईविंग
लाईसेंस
के
हिंदी
रीमेक
पर
काम
शुरू
कर
देंगे।
फिल्म
एक
सुपरस्टार
और
एक
मोटर
वेहिकल
पुलिस
ऑफिसर
की
कहानी
है।
सुपरस्टार
को
जल्दी
से
जल्दी
ड्राईविंग
लाईसेंस
चाहिए
होता
है
जिसके
लिए
वो
गैर
कानूनी
ढंग
से
अपने
फैन
से
मदद
लेता
है।
ये
फैन
मोटर
विभाग
का
ऑफिसर
है।
लेकिन
बाद
में
ये
मदद
इन
दोनों
को
ही
भारी
पड़ती
है।
पृथ्वीराज
सुकुमारन
और
सूरज
वेंजरामुद्दू
स्टारर
ये
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
थी।

  • अक्षय
    कुमार
    की
    छठवीं
    फिल्म,
    सारा
    अली
    खान

    धनुष
    स्टारर
    अतरंगी
    रे
    की
    नेटफ्लिक्स
    रिलीज़
    फाईनल
  • क्या
    ‘अतरंगी
    रे’
    ओटीटी
    पर
    होगी
    रिलीज?
    अक्षय
    कुमार
    का
    सामने
    आया
    बयान
  • अक्षय
    कुमार
    की
    सूर्यवंशी
    की
    7वीं
    बार
    नई
    रिलीज
    डेट
    जारी,
    KRK
    ने
    बताया
    फिल्म
    का
    बिजनेस
    अनुमान
  • सूर्यवंशी
    VS
    अंतिम-
    अक्षय
    कुमार
    की
    फिल्म
    से
    भिड़ेंगे
    सलमान
    खान-
    आयुष
    शर्मा?
    निर्देशक
    ने
    दिया
    जवाब
  • ‘सूर्यवंशी’
    से
    ‘बच्चन
    पांडे’
    का
    है
    तगड़ा
    कनेक्शन,
    दिवाली
    पर
    1
    नहीं
    दो
    सरप्राइज
    देंगे
    अक्षय
    कुमार!
  • एक
    साल
    और
    अक्षय
    कुमार
    की
    5
    फिल्में,
    दिवाली
    2021
    से
    दीवाली
    2022
    तक-
    बॉक्स
    ऑफिस
    पर
    आग
    लगाने
    को
    तैयार
    सुपरस्टार
  • महाराष्ट्र
    में
    खुलेंगे
    थिएटर,
    इस
    गुडन्यूज
    के
    साथ
    2
    दिन
    में
    17
    बड़ी
    फिल्मों
    की
    रिलीज
    डेट
    की
    घोषणा,
    देखें
    लिस्ट
  • प्रभास
    VS
    अक्षय
    कुमार-
    आदिपुरुष
    और
    रक्षाबंधन
    की
    रिलीज
    डेट
    का
    ऐलान,
    2022
    की
    एक
    बड़ी
    क्लैश
    पक्की
  • आईपीएस
    ऑफिसर
    ने
    अक्षय
    कुमार
    को
    बताया
    प्रोटोकॉल,
    ‘सूर्यवंशी’
    की
    तस्वीर
    में
    थी
    ये
    गलती!
  • अक्षय
    कुमार-
    भूमि
    पेडनेकर
    स्टारर
    ‘रक्षाबंधन’
    के
    रिलीज
    डेट
    की
    घोषणा-
    बुक
    की
    2022
    की
    बड़ी
    तारीख
  • प्रभास
    की
    आदिपुरुष,
    सलमान
    की
    टाइगर
    3,
    अक्षय
    कुमार
    के
    साथ
    बड़ी
    टक्कर,
    साल
    2022
    की
    पूरी
    List
  • अक्षय
    कुमार
    का
    धमाका

    राम
    सेतु,
    सूर्यवंशी,
    बच्चन
    पांडे
    और
    पृथ्वीराज
    की
    रिलीज़
    डेट
    चार
    त्योहारों
    पर
    BOOKED

English summary

After Tiger 3 Emraan Hashmi joins Akshay Kumar for Dharma Productions’ Malayalam film Driving License remake. The project will be helmed by Raj Mehta.

Story first published: Tuesday, September 28, 2021, 23:52 [IST]