
50
प्रतिशत
ऑक्यूपेंसी
देश
के
लगभग
हर
राज्य
में
फिल्म
50
प्रतिशत
ऑक्यूपेंसी
के
साथ
खोली
गई
है।
वहीं,
महाराष्ट्र
में
सिनेमाघर
अभी
भी
बंद
हैं।
ऐसे
में
फिल्म
को
काफी
नुकसान
सहना
पड़ा
है।

पहला
वीकेंड
बेल
बॉटम
गुरुवार
को
रिलीज
की
गई
है।
लिहाजा,
पहले
वीकेंड
तक
फिल्म
का
कुल
कलेक्शन
आराम
से
15
करोड़
तक
पहुंच
सकता
है।

वर्ड
ऑफ
माउथ
फिल्म
को
समीक्षकों
से
पॉजिटिव
प्रतिक्रिया
मिली
है।
जहां
कुछ
को
फिल्म
की
कहानी
कमजोर
लग
रही
है,
वहीं,
कुछ
ने
फिल्म
के
कंटेंट
और
कलाकारों
की
तारीफ
की
है।

बजट
और
कमाई
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो,
फिल्म
भारी
भरकम
बजट
पर
बनी
हुई
है,
जो
कि
लगभग
100-120
करोड़
तक
है।
लिहाजा,
फिल्म
को
हिट
होने
के
लिए
कम
से
कम
200
करोड़
तक
की
कमाई
करनी
होगी।

कोरोना
की
मार
कोरोना
की
वजह
से
दर्शकों
का
एक
बड़ा
वर्ग
अभी
भी
थियेटर
नहीं
जाना
चाह
रहा
है।
वहीं,
लगभग
सभी
शहरों
में
अभी
भी
सिनेमाघरों
को
10
बजे
रात
के
बाद
खोलने
की
अनुमति
नहीं
है।
लिहाजा,
फिल्म
की
कमाई
इन
सब
बातों
से
प्रभावित
होने
वाली
है।

सिंगल
स्क्रीन
थियेटर्स
कई
शहरों
में
अभी
भी
सिंगल
स्क्रीन
थियेटर्स
नहीं
खोले
गए
हैं।
वहीं,
कई
तो
कोरोना
काल
में
बंद
पड़
गए।
लिहाजा,
अब
कलेक्शन
मल्टीप्लेक्स
दर्शकों
पर
ही
निर्भर
करता
है।
जाहिर
है
फिल्म
की
कमाई
इन
सब
बातों
से
प्रभावित
होने
वाली
है।