
2021
की
सबसे
बड़ी
हिंदी
फिल्म
फिल्म
की
कमाई
भले
उम्मीद
से
काफी
कम
रही
है,
लेकिन
यह
2021
की
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
बॉलीवुड
फिल्म
बन
चुकी
है।
बेल
बॉटम
ने
इस
साल
रिलीज
हुई
फिल्में
‘रूही’
और
‘मुंबई
सागा’
के
लाइफटाइम
कलेक्शन
को
पास
कर
लिया
है।

ओटीटी
पर
रिलीज
आमतौर
पर
फिल्म
को
8
हफ्तों
के
बाद
ही
ओटीटी
रिलीज
की
अनुमति
होती
है,
लेकिन
बेल
बॉटम
के
लिए
इसे
घटाकर
28
दिन
कर
दिया
गया
है।
फिल्म
16
सितंबर
से
अमेजन
प्राइम
वीडियो
पर
स्ट्रीमिंग
के
लिए
उपलब्ध
हो
जाएगी।

भारी
भरकम
डील
सूत्रों
की
मानें
तो
बेल
बॉटम
मेकर्स
ने
फिल्म
को
75
करोड़
के
भारी
भरकम
रकम
में
बेचा
है।
लिहाजा,
जो
दर्शक
और
फैंस
फिल्म
को
सिनेमाघर
में
नहीं
देख
पा
रहे
हैं,
उन्हें
फिल्म
के
लिए
अब
ज्यादा
इंतजार
नहीं
होगा।

ओटीटी
रिलीज
पर
अक्षय
कुमार
ओटीटी
रिलीज
के
बारे
में
बात
करते
हुए
अक्षय
कुमार
ने
कहा,
“सिनेमाघरों
में
जाने
के
बाद
इस
कहानी
को
और
अधिक
लोगों
तक
ले
जाने
का
समय
आ
गया
है
और
इसके
लिए
अमेजन
प्राइम
वीडियो
पर
बेल
बॉटम
को
रिलीज
करने
से
बेहतर
तरीका
क्या
हो
सकता
है।
240
से
अधिक
देशों
की
पहुंच
के
साथ
और
क्षेत्रों
में,
मुझे
उम्मीद
है
कि
एक
गुमनाम
नायक
की
यह
कहानी
दूर-दूर
तक
पहुंचेगी।”