
अमेजन क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.
Amazon Quiz में आज 10 हजार रुपये की इनामी राशि जीतने का मौका मिल रहा है. इसके लिए आपको पांच आसान सवालों के जवाब देने होंगे.
- News18Hindi
- Last Updated :
Amazon App Quiz September 30, 2021. अमेजन (Amazon) अपने यूजर्स के लिए डेली एक क्विज लेकर आता है जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप बड़ी इनामी राशि जीत सकते हैं. यह क्विज केवल अमेजन ऐप (Amazon App) पर ही मौजूद है और इसके लिए आपको अपने फोन अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा. आज भी यह क्विज शुरू हो गया है और इसे जीतने के बाद आप 10 हजार रुपये जीत सकते हैं. यूजर्स को इस क्विज में हिस्सा लेने के लिए अमेजन ऐप का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि ये डेली क्विज रात 12 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है.
क्विज में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं. इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. विजेता के नाम लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा. हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और अमेजन पे बैलेंस के रूप में 10 हजार रुपये जीतिए.
ये भी पढ़ें- Xiaomi 11 Lite NE 5G: 64MP कैमरा के साथ शाओमी का नया 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियतें
- In India, Akshay Urja Day is celebrated on 20th August to raise awareness about what?
– Renewable resources of energy - Nishad Kumar won a silver medal for India at the Tokyo Paralympics in which of these events?
– Men’s high jump T47 - One of the upcoming Marvel movies to be released this year is Shang-Chi and the Legend of the ___ Rings. Fill in the blanks
– Ten - This is a famous tourist spot located in which European country?
– Greece - Which of these is a space exploration firm owned by this gentleman?
– Virgin Galactic
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.