Amit Shah meets Nadda amid Punjab political turmoil

0
87
1 of 1

Amit Shah meets Nadda amid Punjab political turmoil - India News in Hindi




नई दिल्ली। दिल्ली से लेकर पंजाब तक के राजनीतिक तापमान को बढ़ा कर अमरिंदर सिंह गुरुवार को अपने गृह राज्य पंजाब लौट गए लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात ने फिर से कई चर्चाओं को जन्म दे दिया। गुरुवार रात को गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई।

मुलाकातों के सिलसिले पर जरा गौर कीजिए, बुधवार को अमरिंदर सिंह अमित शाह से मिले। गुरुवार को अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिले। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के बाद डोभाल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए रवाना हो गए और रात में अमित शाह की मुलाकात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई। इन तमाम मुलाकातों को पंजाब के राजनीतिक हालात और सुरक्षा के मुद्दों से जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि भाजपा के एक नेता ने बताया कि यह एक पूर्व अध्यक्ष और कुशल चुनावी रणनीतिकार की पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष से मुलाकात थी। कुछ महीनों बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है और पार्टी को चुनावी रणनीति पर अंतिम मुहर भी लगानी है। इसलिए इस मुलाकात में पार्टी संगठन और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई होगी। चर्चा के इन समग्र मुद्दों में पंजाब के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा शामिल होगी ही क्योंकि वहां भी पार्टी को चुनावी मैदान में उतरना है और अकाली दल से अलग होकर पहली बार चुनाव में जा रही भाजपा राज्य में बंपर कामयाबी हासिल करना चाहती है।

आपको बता दें कि बुधवार को अमित शाह से मुलाकात के दौरान अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर अपना रूख साफ कर दिया है और गुरुवार को उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वो कांग्रेस छोड़ कर नई पार्टी बना रहे हैं और जिस अंदाज में वो लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि पंजाब की राजनीति में अभी कई हलचल देखने को मिलना बाकी है। ( आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे