Amitabh Bachchan- Emraan Hashmi’s Chehre Day 1 Box Office Collection | अमिताभ बच्चन- इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

0
93
bredcrumb

Box Office

oi-Neeti Sudha

|

अक्षय
कुमार
स्टारर
बेल
बॉटम
के
बाद,
अब
अमिताभ
बच्चन
और
इमरान
हाशमी
स्टारर
फिल्म
‘चेहरे’
भी
सिनेमाघरों
में
रिलीज
हो
चुकी
है।
रूमी
जाफरी
के
निर्देशन
में
बनी
ये
फिल्म
एक
मर्डर
मिस्ट्री
है।
फिल्म
को
दर्शकों
से
मिली
जुली
प्रतिक्रिया
मिली
है,
वहीं
बॉक्स
ऑफिस
पर
भी
फिल्म
ने
काफी
औसत
शुरुआत
लिया
है।

रिपोर्ट्स
की
मानें
तो,
चेहरे
ने
बॉक्स
ऑफिस
पर
60
लाख
के
लगभग
की
ओपनिंग
दी
है।
फिल्म
भारत
में
लगभग
एक
हजार
स्क्रीन
पर
रिलीज
की
गई
थी।
बता
दें,
ज्यादातर
शहरों
में
8
बजे
से
बाद
थियेटर्स
में
कोई
शो
दिखाने
की
अनुमति
नहीं
हैं।
वहीं,
महाराष्ट्र
समेत
कुछ
राज्यों
में
सिनेमाघर
अभी
भी
पूरी
तरह
से
बंद
हैं।

Chehre Day 1 Box Office Collection

'बेल बॉटम' DAY 9 कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है अक्षय कुमार की फिल्म‘बेल
बॉटम’
DAY
9
कलेक्शन,
बॉक्स
ऑफिस
पर
संघर्ष
कर
रही
है
अक्षय
कुमार
की
फिल्म

फिल्म
को
सिनेमाघरों
में
रिलीज
होने
को
लेकर
फिल्म
के
निर्माता
आनंद
पंडित
ने
कहा-
“जहां
तक
​​मुझे
पता
है,
हर
निर्माता
जिसने
बड़े
पर्दे
के
लिए
फिल्म
बनाई
है,
वह
उसे
सिनेमाघरों
में
ही
रिलीज
करना
चाहता
है।
मैं
कोई
अपवाद
नहीं
हूं
और
जोखिमों
की
परवाह
किए
बिना,
मुझे
लगता
है,
सिनेमाघरों
में
वापस
जाने
का
यह
सही
समय
है।
उद्योग
की
भलाई
इस
पर
निर्भर
करती
है
और
मुझे
उम्मीद
है
कि
और
भी
निर्माता
मेरे
साथ
जुड़ेंगे
और
ऐसा
ही
करेंगे।”

रूमी
जाफरी
द्वारा
निर्देशित
फिल्म
‘चेहरे’
में
अमिताभ
बच्चन,
इमरान
हाशमी,
अन्नू
कपूर,
रिया
चक्रवर्ती
और
क्रिस्टल
डिसूजा
प्रमुख
भूमिकाओं
में
हैं।

  • चेहरे
    ट्विटर
    रिव्यू-
    अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी
    की
    फिल्म
    की
    तारीफ,
    देखिए
    रिएक्शन!
  • Exclusive-
    चेहरे
    में
    काम
    करने
    के
    लिए
    अमिताभ
    बच्चन
    ने
    नहीं
    लिए
    पैसे,
    ये
    रहा
    बड़ा
    कारण!
  • मैं
    टाईगर
    3
    नहीं
    कर
    रहा
    हूं,
    ना
    ही
    मैंने
    फिल्म
    की
    शूटिंग
    की
    है,
    सलमान
    से
    जाकर
    पूछिए
    ये
    सवाल

    इमरान
    हाशमी
  • ‘चेहरे’
    का
    दूसरा
    ट्रेलर
    रिलीज,
    दमदार
    लग
    रहे
    हैं
    अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी,
    Video
  • ‘बेल
    बॉटम’
    के
    बाद,
    बिग
    बी
    और
    इमरान
    हाशमी
    स्टारर
    ‘चेहरे’
    भी
    थियेटर्स
    में
    आएगी-
    रिलीज
    डेट
    की
    घोषणा
  • अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी
    की
    फिल्म
    चेहरे
    अगस्त
    में
    होगी
    रिलीज?
    नया
    अपेडट
  • अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी
    की
    फिल्म
    ‘चेहरे’
    कहां
    होगी
    रिलीज-
    ओटीटी
    या
    थियेटर!
    निर्माता
    ने
    दिया
    जवाब
  • कोरोना
    का
    असर:
    अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी
    की
    मिस्ट्री-थ्रिलर
    ‘चेहरे’
    की
    रिलीज
    डेट
    टली,
    ऑफिशियल
    बयान
  • हैप्पी
    बर्थडे
    इमरान
    हाशमी:
    2021-2022
    में
    बैक
    टू
    बैक
    फिल्में,
    चेहरे
    से
    लेकर
    टाइगर
    3
    तक-
    देखिए
    लिस्ट
  • अमिताभ-इमरान
    हाशमी
    की
    चेहरे
    OTT
    पर
    भी
    होगी
    रिलीज,
    जानिए
    कब
    और
    किस
    प्लेटफॉर्म
    पर
    देगी
    दस्तक!
  • अमिताभ
    बच्चन
    vs
    अभिषेक
    बच्चन:
    चेहरे
    के
    साथ

    बिग
    बुल
    की
    टक्कर,
    आपस
    में
    भिड़ेंगे
    बाप-बेटे
  • चेहरे
    TRAILER-
    अमिताभ
    बच्चन
    और
    इमरान
    हाशमी
    का
    दमदार
    अंदाज,
    रिया
    चक्रवर्ती
    भी
    आईं
    नजर

English summary

Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi’s murder mystery Chehre released on 27th August in cinemahalls. The film had a dull start at the box office.

Story first published: Saturday, August 28, 2021, 15:12 [IST]