AP PGECET 2021: आंध्र प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP PGECET) आज से शुरू हो गया है. एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए रेग्यूलर पोस्टग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने हेतु प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है. AP PGECET 2021 परीक्षा 29 सितंबर तक जारी रहेगी. AP PGECET दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच होगी.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी
आवेदक एग्जाम वेबसाइट sche.ap.gov.in/pgecet पर जाकर AP PGECET 2021 एडमिट कार्ड एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने AP PGECET रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और एग्जाम लेटर का उपयोग करना होगा. एपी पीजीईसीईटी हॉल टिकट 2021 में परीक्षा केंद्रों के नाम और अन्य डिटेल्स सहित उम्मीदवारों की पर्सनल डिटेल्स मेंशन है.
पोस्टग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री करने के लिए अपने AP PGECET हॉल टिकट, एक वैलिड आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज की तस्वीर और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) साथ ले जाना होगा.
AP PGECET परीक्षा 2021 के लिए दिशानिर्देश
-
- छात्रों को रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचना होगा.
-
- परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और कैलकुलेटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं होगी.
-
- परीक्षा हॉल में डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, शीतल पेय, चाय या कॉफी सहित अन्य फूड आइटम्स को ले जाने की अनुमति नहीं है
श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) की ओर से AP PGECET का संचालन करता है.