रियलमी (Realme) ने अपने इवेंट में दो स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिसमें से आज हम हम बात कर रहे हैं रियलमी नार्ज़ो 5i की. रियलमी नार्ज़ो 50i (Realme Narzo 50i) की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh की बैटरी, और Unisoc 9863 SoC मौजूद है. रियलमी नार्ज़ो 50i के 2GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 7,499 रुपये और 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. इस फोन को मिंट ग्रीन कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. रियलमी के नार्जो 50i को 7 अक्टूबर से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल चैनल पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Narzo 50i के फीचर्स की बात करें स्मार्टफोन में 89.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलता है और ये Unisoc 9863 चिपसेट पर काम करता है. ये Android 11 पर आधारित Realme UI Go वर्जन पर काम करता है.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM)
रियलमी नार्ज़ो 50i दो मेमोरी स्टोरेज के साथ आता है, जो कि 2GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन और 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाले 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाले 5-मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, स्लो होने की झंझट खत्म)
मिलेगी 5000mAh की बैटरी…
पावर के लिए Realme Narzo 50i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. इसका वज़न 195 ग्राम है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 आदि मिलते हैं।
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.