Barkha Bisht to feature in series inspired by 2010 Pune bombing

0
137
1 of 1

Barkha Bisht to feature in series inspired by 2010 Pune bombing - Bollywood News in Hindi




मुंबई। अभिनेत्री बरखा बिष्ट 2010 में पुणे में हुए घातक बम विस्फोट से प्रेरित एक वेब सीरीज में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस शो का नाम अस्थायी रूप से ‘नाम घूम जाएगा’ रखा गया है। उसी के बारे में बात करते हुए, बरखा ने व्यक्त किया कि मैं शो का हिस्सा बनने के बारे में काफी उत्साहित हूं। स्क्रिप्ट आकर्षक और मनोरंजक थी और इसी वजह से मैंने तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए सहमती दे दी।

सीरीज एक विवाहित जोड़े की कहानी बताती है, जो एक अचानक बम विस्फोट एक संदिग्ध के रूप में इसमें शामिल हो जाते हैं।

सीरीज में अपने चरित्र पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेत्री ने आगे कहा कि मेरा चरित्र आयशा एक साधारण मुस्लिम विवाहित महिला है जिसका जीवन उसके पति और उसके बच्चे के इर्द-गिर्द घूमता है। असली चरित्र तब सामने आता है जब वह एक पतन का सामना करती है। मैं हमेशा अपने निर्देशक की बात सुनती हूं। चरित्र की महत्वाकांक्षा और उनकी ²ष्टि को शामिल करने का प्रयास करती हूं।

अक्षय वीर सिंह के निर्देशन में बनी ‘नाम घूम जाएगा’ की शूटिंग जल्द शुरू होगी। यह शो उल्लू ऐप पर रिलीज होगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे