Bengaluru Coronavirus: बेंगलुरू के एक बोर्डिंग स्कूल में कोरोना का कहर, 60 छात्र पाए गए पाजिटिव

0
109

<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरुः</strong> कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के बड़े मामले सामने आए हैं. शहर के एक बोर्डिंग स्कूल में 60 छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए. इस बात की जानकारी बेंगलुरु शहरी जिला के डीसी जे मंजूनाथ ने दी. उन्होंने बताया कि बच्&zwj;चों का टेस्&zwj;ट करवाने के बाद रिपोर्ट सामने आई. उन्होंने बताया कि बच्&zwj;चों को क्&zwj;वारंटीन करने के बाद सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. इस स्कूल में कुल 480 बच्चे पढ़ते हैं. कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित 60 बच्चों में से दो बच्चों में शुरुआती लक्षण पाए गए हैं. जबकि बाकी अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना संक्रमितों में 14 बच्चे तमिलनाडु के&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डीसी जे मंजूनाथ ने बताया कि बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत मिली जिसके बाद इन सभी बच्चों की कोरोना जांच की गई. जांच रिपोर्ट में कुल 60 बच्चों को रिपोर्ट पॉजीटिव निकला. इनमें से 14 बच्चे तमिलनाडु के हैं जबकि 46 बच्चे कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">डीसी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद स्कूल में सभी छात्रों के साथ-साथ कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की गई. उन्होंने बताया कि 105 लोगों की जांच रैपिड टेस्ट के जरिए किया गया जबकि 424 लोगों की जांच आरटीपीसीआर तकनीक के जरिए किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मामले पर रखी जा रही है नजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">स्कूल में कोरोना के इतने बड़े मामले एक साथ आने के बाद मामले पर नजदीक से नजर रखी जा रही है. डीसी ने बताया कि सात दिनों बाद कोरोना पॉजीटिव सभी बच्चों की दोबारा जांच होगी. प्रशासन की ओर से पूरी घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पा लिया जाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="पिछले महीने चीन के 100 सैनिकों के उत्तराखंड में घुसकर तोड़फोड़ का दावा, ओवैसी ने मोदी सरकार पर किया हमला" href="https://www.abplive.com/news/india/chinese-soldiers-entered-in-uttarakhand-and-claimed-sabotage-owaisi-attacked-the-modi-government-1974961" target=""><strong>पिछले महीने चीन के 100 सैनिकों के उत्तराखंड में घुसकर तोड़फोड़ का दावा, ओवैसी ने मोदी सरकार पर किया हमला </strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Punjab Elections 2022: आज से दो दिन के पंजाब के दौरे पर केजरीवाल, चुनावों को लेकर कर सकते हैं बड़ा एलान" href="https://www.abplive.com/news/india/punjab-elections-2022-arvind-kejriwal-to-make-big-announcements-during-2-day-punjab-trip-1974976" target=""><strong>Punjab Elections 2022: आज से दो दिन के पंजाब के दौरे पर केजरीवाल, चुनावों को लेकर कर सकते हैं बड़ा एलान</strong></a></p>