रियलमी नार्ज़ो 50A (Realme Narzo 50A) और रियलमी नार्ज़ो 50i भारत में दस्तक दे चुके हैं. इन फोन के साथ कंपनी ने रियलमी बैंड 2 फिटनेस और स्मार्ट टीवी नियो 32 इंच भी पेश की है. इन दोनों फोन में से रियलमी नार्ज़ो 50A ज़्यादा प्रीमियम है, और इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा ये फोन MediaTek Helio G85 SoC से लैस है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आर इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है.
रियलमी नार्ज़ो 50A दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 4GB+64GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और इसके 4GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है. इस फोन को ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर में पेश किया गया है.
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM)
रियलमी के इस फोन रियलमी नार्ज़ो 50A को 7 अक्टूबर से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल चैनल पर उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Narzo 50A के स्पेसिपफिकेशंस…
रियलमी Narzo 50A में 6.5-इंच का HD+, 720×1,600 पिक्सल वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है, और इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट मौजूद है, जिसे ARM Mali-G52 GPU और 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है.
कैमरे के तौर पर 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है. फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, स्लो होने की झंझट खत्म)
फोन में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
पावर के लिए Realme Narzo 50A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में 53 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 48 घंटे का कॉलिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और डुअल-सिम स्लॉट शामिल हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.