
एंड टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हो चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन के घर में आग लग गई है. सौम्या ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने फैंस को इस हादसे की जनाकारी दी है. राहत की बात ये है कि इस हादसे में सौम्या मामूली जख्म बस आई है.
सौम्या ने हादसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे घर में आग लग गई. इस हादसे से तीन चीजें सीखने को मिली. पहली ये कि बेड के पास कभी भी मच्छर मारने वाली मशीन को स्विच बोर्ड में ना लगाएं. खासकर जब लिक्विड खत्म हो चुका हो. दूसरा ध्यान रखें कि कभी भी प्लग का कनेक्शन लूज नहीं होना चाहिए. और तीसरी ये कि आग बुझाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्हें खरीदकर रखना चाहिए और चलाना भी सीखें.’
Had fire in my house , lessons learnt 1. Never sleep with liquit mosquito replant next to your bed especially if it’s over take it off the switch 2. Never have loose connection things plugged in 3. Learn to use fire extinguishers infact buy n keep it at home now. pic.twitter.com/wpb5YiHqUP
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 21, 2019
Yes by God’s grace all well, we are all safe no major injuries. It could have been worse, we were lucky. https://t.co/NXNWOzgNIt
— Saumya Tandon (@saumyatandon) February 21, 2019