Big Boss 15 Contestant Karan Kundra On Anusha Dandekar Entering Show And Their Relationship | Karan Kundra को Ex-girlfriend Anusha Dandekar के Big Boss के घर में आने से नहीं है कोई समस्या, कहा

0
71

Karan Kundra on Anusha Dandekar: बिग बॉस 15 में भाग ले रहे करन कुंद्रा ने एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि उन्हें अनुषा से कोई प्रॉब्लम नहीं है. करन कुंद्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें और अनुषा को अलग हुए दो साल हो गए हैं. अब तक इस तरह के सवाल उठते हैं. यही नहीं करन कुंद्रा ने इस बारे में और भी बहुत सी बातों का खुलासा किया है.

पहले भी बिग बॉस शो के लिए मिल चुका है न्यौता –

करन ने बातचीत आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें बिग बॉस के करीब 8 सीजन्स में पार्ट लेने के लिए अपरोच किया गया था लेकिन तब वे किसी न किसी कारण से ऐसा नहीं कर पाए. कभी उनके पास दूसरे शोज़ के कमिटमेंट थे तो कभी वे ट्रैवल कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जब इस बार इस शो के लिए पूछा गया तो उनका नया आउटलुक उन्हें बहुत अच्छा लगा और उन्होंने हां कर दी.

अनुषा के सवाल पर बोले करन –

करन से जब अनुषा के बारे में सवाल किया गया कि अगर वे वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो में आ गई तो उन्हें कैसा लगेगा तो करन ने जवाब दिया कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे अनुषा को अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि वे दोनों पहले भी साथ रह चुके हैं. करन ने ये भी कहा कि उनकी और अनुषा की कहानी खत्म हुए दो साल हो गए हैं और उनकी जिंदगी में छिपाने जैसा कुछ भी नहीं.   

यह भी पढ़ें:

जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी 

200 करोड़ की एलिमनी ठुकराने वालीं Samantha के पास कभी एक वक्त का खाना खाने तक के नहीं हुआ करते थे पैसे, अब हैं टॉप एक्ट्रेस