Coronavirus Updates: India Reports 23529 New Cases And 311 Deaths

0
98

India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार 529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 311 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

28 हजार 718 लोग ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 718 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 77 हजार 20 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 39 हजार 980 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 34 हजार 306 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 हो गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस के 15 लाख 6 हजार 254 टेस्ट किए गए. जिसके बाद महामारी की शुरूआत से लेकर अबतक पूरे देश में 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 टेस्ट किए जा चुके हैं.

केरल में 12 हजार 161 नए मामले दर्ज

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 161 नए मामले सामने आए है. वहीं 155 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 17 हजार 862 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक लाख 43 हजार 500 हो गई है. जबकि अबतक 24 हजार 965 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-

कैप्टन की सांसद पत्नी परनीत कौर बन सकती हैं पंजाब कांग्रेस की अध्यक्ष, सिद्धू को नहीं मनाएगा आलाकमान- सूत्र 

दो भाई-बहनों का पीएम मोदी को लिखा खत सोशल मीडिया पर वायरल, बताई अपनी परेशानी