Delhi Police arrested three crooks in robbery of Indian Oil’s cash collection agent

0
100

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली के आउटर ज‍िले की मुंडका पुलिस (Mundaka Police) ने इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कैश कलेक्शन एजेंट (Cash Collection Agent) से बंदूक दिखाकर लूट करने के मामले का खुलासा क‍िया है. इस मामले में पुल‍िस ने दो लुटेरों समेत इसकी साज‍िश रचने वाले मास्‍टरमाइंड को भी अरेस्ट क‍िया है. इनकी पहचान नरेला के राहुल, हिमांशु और पानीपत के मोहित के रूप में हुई है.

ज‍िला पुल‍िस के मुताब‍िक 18 सितंबर को पीड़ित शिकायतकर्ता द्वारा मुंडका पुलिस को गन प्‍वाइंट पर 35 हजार कैश लूट की शिकायत दी गयी थी. इसमें उन्होंने बताया कि वह इंडियन ऑयल के कैश कलेक्शन एजेंट हैं और हर शनिवार स्पेयर पार्ट्स की दुकानों से कैश कलेक्ट करते हैं.

वारदात वाले दिन भी वह 25 हजार कलेक्ट कर सोनू स्पेयर पार्ट्स के मालिक मोहित की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्हें 10 हजार रुपये मिले. जब वो कैश को गिन रहे थे तभी वहां बाइक सवार दो लोग पहुंचे, जिन्होंने गन प्‍वाइंट पर उससे सारे पैसे लूट लिए और वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Delhi Police के ऑपरेशन म‍िलाप के जर‍िए पर‍िजनों से म‍िली बिछुड़ी बच्‍ची, पर‍िवार के ख‍िले चेहरे 

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंडका थाना एसएचओ गुलशन नागपाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन क‍िया गया. ज‍िसमें इंस्पेक्टर बिशंभर दयाल, एसआई रमेश कुमार, एसआई जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल अनिल समेत अन्य को मामले की जांच में लगाया गया.

इस मामले को लेकर पुलिस ने 55 किलोमीटर के क्षेत्र की छानबीन करते हुए 275 संदिग्धों से पूछताछ की. उनमें लगे करीब 450 सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस को घटना में काले रंग की स्कूटी सवार की संलिप्तता का पता चला. जिसके बाद कई लोगों से पूछताछ की गई. आखिरकार पुलिस ने दो लूटेरों राहुल और सागर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से स्कूटी, तीन हजार 50 रुपये कैश और एक देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया.

पूछताछ के दौरान आरोपी हिमांशु उर्फ ​​सागर ने बताया कि पहले चीता नाम का व्यक्ति मोहित के सोनू स्पेयर पार्ट्स की दुकान में काम करता था. मोहित को अवैध हथियार चाहिए था, जिस पर चीता ने उसे लूट का शिकार बनाने के लिए कहा. मोहित ने इस सारी साजिश को रचा और चीता के साथ मिल कर लूट को अंजाम दिया. पुल‍िस जांच में राहुल के खिलाफ 8 आपराधिक मामले पाए गए हैं, जबकि हिमांशु पर एक आपराधिक मामला है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.