Delhi Police registered a case under POCSO Act in case of raping minor on pretext of marriage

0
82

नई दिल्ली. साउथ द‍िल्‍ली के मैदान गढ़ी इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्‍कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है. नाब‍ाल‍िग से दुष्‍कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी क‍िया जा रहा था. इस बाबत पुल‍िस ने पीड़‍िता की श‍िकायत पर पॉक्‍सो एक्‍ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुल‍िस ने नाबाल‍िग की श‍िकायत पर आरोपी के ख‍िलाफ पोक्‍सो एक्‍ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज क‍िया है.

ज‍िला पुल‍िस अध‍िकारी से प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ फतेहपुर बेरी इलाके में रहती है. आरोपी कपिल गोयल भी फतेहपुर बेरी इलाके में ही रहता है. उसका असोला फतेहपुर इलाके में मोबाइल का शॉप है. जहां नाबालिग मोबाइल से संबंधित सामान लेने जाया करती थी.

ये भी पढ़ें: Railway Station पर खाड़ी देशों के यात्र‍ियों को बनाते थे लूटपाट का श‍िकार, क्राइम ब्रांच ने कुली समेत दबोचे 8 आरोपी 

पुलिस कि पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग 2019 से ही उसके शॉप पर जाती थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई. फिर उनके बीच प्रेम संबंध बढ़ गए. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म भी किया और उसका अश्लील वीडियो बना ल‍िया था और फोटो भी खींच ल‍िए थे. इसके बाद नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहा है.

आरोपी की ओर से नाबालिग को लगातार वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दे रहा था. इसके बाद नाबालिग ने इस बात की शिकायत मैदान गढ़ी थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने श‍िकायत के आधार पर मामला दर्ज कर ल‍िया है और आगे की जांच कर रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.