नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितंबर को 39 साल के हो गए और इस मौके पर वह जोधपुर में थे, जहां उनके साथ उनकी लेडी लव आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी थीं. दोनों ने इस बार साथ में बर्थडे सेलिब्रेट किया और साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताया. अब दोनों वापस मुंबई लौट आए हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)’ की एक्स-कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed), जब से बिग बॉस के घर से बाहर निकली हैं, तब से वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बता दें, उर्फी टीवी स्टार होने के साथ-साथ सोशल मीडिया की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं. उर्फी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के जरिए फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. (पढ़ें पूरी खबर)
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनके बारे में छोटी छोटी बातें भी मीडिया में छप जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके चाहने वाले करोड़ों में हैं, जो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के हर अपडेट पर नजर रखते हैं. सलमान का अपने माता-पिता और भाई बहनों से बहुत लगाव है. वे वक्त मिलते ही फैमिली के साथ समय बिताने पहुंच जाते हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा के बेटे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक्टर का भांजा आहिल पेंटिंग करता दिख रहा है और सलमान उसे पेंटिंग करना सिखा रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना मुकाम बना चुकी हैं. वे अब एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की एक ऐसी इमेज वायरल हो रही है, जो शुद्ध ‘देसी’ है. इस इमेज में वे प्लेन में अपनी सीट पर ‘पालथी’ मारकर बैठे हुए दिख रही हैं. उनकी यह इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (पढ़ें पूरी खबर)
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सबा पटौदी (Saba Pataudi) सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन पुरानी फोटो इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं. नवाब खानदान के बारे में फैंस जानने की खासा दिलचस्पी रखते हैं, इस वजह से सबा के शेयर करते ही उनकी हर फोटो इंटरनेट पर वायरल होने लगती है. (पढ़ें पूरी खबर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.