
भारत विश्व महिला टीम चेस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अब जॉर्जिया से उसका मुकाबला होगा. (FIDE Twitter)
द्रोणवल्ली हरिका (Harika Dronavalli) और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप (FIDE World Womens Team Chess Championship) के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5-0.5 से जीत दिलाई. दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना जॉर्जिया से होगा.
नई दिल्ली. द्रोणवल्ली हरिका (Harika Dronavalli) और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप (FIDE World Womens Team Chess Championship) के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5- 0.5 से जीत दिलाई. पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसरा मैच 2.5-1.5 ये जीता. दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा, जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी.
भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया, जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था. वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी. पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी. वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला. पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था. जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था.
दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2- 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2-1 से हराया, जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2- 0 से मात दी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.