नई दिल्ली. ऑनलाइन और डिजिटल की इस दुनिया में लैपटॉप का इस्तेमाल तो आप भी करते होंगे न. कई बार काम करते-करते आपके लैपटॉप की बैटरी खत्म होती है और काम बीच में अटक जाता है. कितना अच्छा हो अगर आपकी बैटरी कुछ घंटे ज्यादा काम करे.
आपकी इन्हीं परेशानियों का हल देता है Windows11. इस सॉफ्टवेयर में कई खूबियां हैं. सबसे खास तो इसका ऑपरेटिंग सिस्टम है और इससे भी कमाल का फीचर बैटरी मैनेजमेंट का मिलता है. यानी अब आपका लैपटॉप आपके मोबाइल की तरह बैटरी सेवर ऑप्शन के साथ काम करेगा. इसके लिए आपको नया लैपटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि मौजूदा लैपटॉप में ही Windows11 पर काम करना शुरू कर दीजिए.
ये भी पढ़ें – Shramik Card : क्या आपके खाते में आए पहली किस्त के 1,000 रुपये, ऐसे चेक करें कब तक आएगा पैसा
आपके इशारों पर करेगा काम
अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होगा कि उनके लैपटॉप या टैबलेट में बैटरी सेवर ऑप्शन रहता है, जो Windows11 के साथ मिलकर ज्यादा समय तक बैटरी इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. एक बार सेटिंग करने के बाद आपका लैपटॉप ऑटोमेटिक बैटरी सेवर ऑप्शन पर चलने लगता है और आप जब चाहें इसे डिसेबल भी कर सकते हैं.
बैटरी सेवर के लिए ऐसे करें सेटिंग
-सबसे पहले स्टार्ट बटन को दबाएं और सेटिंग टाइप करें.
-सिस्टम मेन्यू ऑप्शन में पॉवर एंड बैटरी का विकल्प मिलेगा.
-बैटरी सेक्शन में जाकर बैटरी सेवर आप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद टर्न ऑन नाऊ पर क्लिक कीजिए.
-अब आप उस बैटरी परसेंटेज को सेट करें जिसके बाद बैटरी सेवर ऑप्शन को एक्टीवेट करना है.
ये भी पढ़ें – PM Kisan : इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान की 11वीं किस्त, जानें कब खाते में आएंगे 2,000 रुपये
इन दिक्कतों के लिए रहें तैयार
बैटरी सेवर ऑप्शन आपके तय किए परसेंटेज से नीचे जाते ही एक्विवेट हो जाएगा और लैपटॉप सामान्य से लंबे समय तक चलता रहेगा. हालांकि, इसके एक्विटवेट होते ही आपके डिवाइस की ओवरऑल परफार्मेंस में कमी आ सकती है. इतना ही नहीं कई बार आपको लैपटॉप या टैबलेट में लैगिंग की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Information and Technology, Portable gadgets