केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर्स के लिए प्रति वाहन 10,000 रुपये प्रति KWH की सब्सिडी को बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया है. साथ ही अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए मिलने वाले इंसेंटिव को वाहनों की लागत के 20 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी तक कर दिया है. केंद्र सरकार के इन कदमों से एक तरफ कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रोत्साहित होंगी तो दूसरी तरफ ग्राहकों को इन्हें खरीदने के लिए अब कम पैसे खर्च करने होंगे. आइए जानते हैं कि किस कंपनी ने अपने ई-स्कूटर के दाम में कितनी कटौती की है.
ये भी पढ़ें – Bitcoin की कीमतों में आई गिरावट से Tesla को झटका! हो सकता है 670 करोड़ रुपये का नुकसान
TVS Motor iQube की कीमत
टीवीएस मोटर आईक्यूब (TVS Motor iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 11,250 रुपये की कटौती कर दी गई है. फेम-II में मिली सब्सिडी के बाद कंपनी ने दाम घटाए हैं. दिल्ली में iQube के लेटेस्ट वर्जन की कीमत पहले 1,12,027 रुपये थी, जो अब घटकर 1,00,777 रुपये हो गई है. बेंगलुरु में ये पहले 1,21,756 रुपये का बिक रहा था और अब इसकी नई कीमत 1,10,506 रुपये हो गई है. ये इसका ऑनरोड प्राइज है.
Ather 450X के दाम में कटौती
अथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने स्कूटर Ather 450X के दाम में करीब 14,500 रुपये की कमी की है. बेंगलुरु स्थित कंपनी के Ather 450X की नई एक्स शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है. वहीं, दिल्ली में इसकी कीमत घटकर 1,32,426 रुपये हो गई है. कंपनी ने अपने दूसरे ई-स्कूटर 450 Plus की कीमत भी घटाई है. इसके साथ ही बेंगलुरु में 450 Plus का नया एक्स-शोरूम प्राइज 1,25,490 हो गया है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में ये 1,33,416 रुपये का मिलेगा.
ये भी पढ़ें- RIL AGM 2021: ‘रिलायंस ने 1 साल में दीं 75000 नई नौकरियां, रिलायंस रिटेल 3 साल में देगी 10 लाख लोगों को रोजगार’
Okinawa ने घटाईं कीमतें
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने अपने ई-स्कूटर्स की कीमतों में 7,209 से 17,892 रुपये तक की कटौती की है. कंपनी ने कहा कि उसने अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ही कटौती कर दी है. कंपनी के Praise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पहले 1,17,600 रुपये थी, जो अब घटकर 99,708 रुपये हो गई है. इसके अलावा Praise Pro की कीमत में 7,947 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद इस स्कूटर की नई कीमत 76,848 रुपये हो गई है, जो पहले 84,795 रुपये थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.