नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जोकि खाड़ी देशों (Gulf Country) से आने वाले यात्रियों से लूटपाट करता था. लूटपाट करने वाले गैंग से जुड़े एक ऐसे सदस्य को अरेस्ट किया है जोकि रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर कुली का काम करता है. पुलिस ने आरोपी कुली को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान फिरोज़ खान के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में पहले ही उसके सात साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक खाड़ी देशों के यात्रियों से लूटपाट करने वाला यह गैंग ट्रेन में जाने के लिए कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए यात्रियों को कहता था. इस टेस्ट की आड़ में उनसे लूटपाट करते थे. आरोपी कुली लूटपाट का शिकार हुए लोगों को ट्रेन छूटने से 10 मिनट पहले ही स्टेशन पर लाते थे. वह उनको ट्रेन में बिठाते थे जिससे कि वह अपने साथ हुई वारदाता का कंप्लेंट नहीं कर सकें.
ये भी पढ़ें: Delhi: विदेशी नागरिकों की फर्जी Facebook आईडी बनाकर करते थे ठगी, साइबर सेल ने महिला साथी के साथ किया अरेस्ट
पश्चिम बंगाल के रहने वाले से की लूटपाट, ट्रेन में बिठाया
क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक पश्चिम बंगाल का रहने वाला मोहम्मद वसी 2018 से सऊदी अरब में काम कर रहा था. बीते 9 जुलाई को वह अपने चार अन्य साथियों के साथ भारत (India) लौटा था. आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर उतर कर वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पहुंचे जहां से उन्हें कोलकाता जाना था.
उन्हें एक एजेंट ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के लिए कोविड टेस्ट (Covid Test) की रिपोर्ट चाहिए. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर उनका टेस्ट हुआ है, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह रिपोर्ट ट्रेन में मायने नहीं रखती. उन्हें दोबारा से कोविड-19 टेस्ट कराना होगा. ट्रेन की टिकट दिलाने और कोविड-19 टेस्ट के लिए एजेंट उन्हें पहाड़गंज स्थित एक दफ्तर में ले गया.
कोविड-19 रिपोर्ट के बदले मांगे गए थे 897 सऊदी रियाल
डीसीपी के मुताबिक ऑफिस में इन युवकों को बताया गया कि अगले दिन सुबह तक उनकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी. यह भी बताया गया कि दोपहर 12:30 बजे कोलकाता (Kolkata) के लिए ट्रेन की टिकट हो गई है. अगले दिन सुबह 11:30 बजे उन्हें रिपोर्ट मिल जाएगी. उनके होटल में रहने का इंतजाम भी किया गया.
अगले दिन सुबह वह उस दफ्तर में पहुंचे जहां छह लोग बैठे हुए थे. वहां पर उनसे कोविड-19 (Covid-19) रिपोर्ट के बदले 897 सऊदी रियाल मांगे गए. यह रकम देने से उन्होंने इनकार कर दिया तो उन्होंने कट्टा और चाकू निकालकर उन्हें धमकाया. बंधक बनाकर उन्हें पीटा गया. उनकी तलाशी ली गई और उनसे 3514 रियाल, लगभग 18,000 रुपए एवं अन्य सामान लूट लिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: युवक ने महिला को घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
पासपोर्ट छीनकर जबरन कोलकाता की ट्रेन में बिठाया
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इसके बाद उन्हें धमकी देकर उनका पासपोर्ट भी छीन लिया गया. उनकी ट्रेन जाने से 15 मिनट पहले तीन कुली को वहां पर बुलाया गया और कोलकाता की ट्रेन के लिए उन्हें भेज दिया गया. उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लाया गया और ट्रेन में बिठा दिया गया.
सात आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी क्राइम ब्रांच की टीम
इस दौरान गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम स्टेशन पर पहुंची और उन्हें ट्रेन (Train) से नीचे उतार लिया. एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम उन्हें लेकर पहाड़गंज स्थित दफ्तर पर छापा मारने पहुंची. पीड़ित की निशानदेही पर यहां से छह आरोपियों विजय भान पांडे, दीपक, संजीव कुमार, हरि सिंह, राजू शाह और सुंदर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एक अन्य आरोपी को छानबीन के दौरान गिरफ्तार किया गया. वहीं कुली फिरोज़ फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच ने उसको भी दबोच लिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.