Happy Holi 2022 Images Holi HD Photo Wishes Messages Quotes Greetings For Facebook WhatsApp

0
182

होली पर घर नहीं जा पा रहे हैं लेकिन अपनों को विश तो कर सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही फेसबुक और व्हाट्सऐप मैसज कोट्स और ग्रीटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों और परिवार वालों को विश कर सकते हैं. 

रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!

आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूं,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूं,
मस्ती लगेगी तू इन रंगो की फुहार में…..
तेरे चाहत में सनम खुद को एस कदर संवार दूं…
सतरंगी हवाएँ चल रही है चारो और….
उड़ रहे है जो रंग उन गुलालों की फुहार दूं,
इस कदर तुझे होंठों का जाम-ए-बहार दूं,
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूं !!

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक

वृन्दावन की होली लठमार,
मथुरा की होली फुलमार.
रंगों की आई फुहार,
मुबारक हो होली का त्योहार.

जला दो सारी बुराइयां,
मिटा दो सारी गलत-फैमियां.
अपना लो सारी अच्छाईयां,
मुबारख हो होली की रंगीलियां.

रंगों से भी रंगीन जिन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

खा के गुजिया, पी के भांग, लगा के थोडा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग. होली मुबारक.

तुम भी झूमे मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में, शोर हुआ सारी बस्ती में..
झूमे सब होली की मस्ती में.. मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में, 
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में! 
“Happy Holi”.

ये भी पढ़ें-

होली का रंग कर दे भंग! मिलावटखोर इस तरह नकली मिठाई बनाकर कर रहे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़

हैप्पी होली के इन कोट्स, मैसेज और इमेज से अपनों को दें शुभकामनाएं