Happy Holi 2022 Wishes Messages GIF Images Holi WhatsApp Stickers Facebook Status Quotes

0
195

होली आ गई है. आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को होली की शुभकामनाएं देने के लिए इमेज कोट्स और मैसेज आदि की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ अच्छे कोट्स, मैसेज और इमेज शेयर कर रहे हैं. इनसे आप अपनों को होली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको आने वाली होली.

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

रंगों का त्योहार है होली,
थोड़ी खुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.

ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!

रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…

लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गीला
एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली

रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा