मुंबई: हॉलीवुड सिंगर ग्लोरिया इस्टेफन (Hollywood Singer Gloria Estefan) ने हाल ही में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. ग्लोरिया ने बताया कि जब वह 9 साल की थीं, उस वक्त उनके करीबी ने उनका शोषण किया था. उस वक्त वह अपनी मां को बताना चाहती थीं, लेकिन उस व्यक्ति ने उन्हें खूब धमकाया था. ग्लोरिया इस्टेफन (Gloria Estefan Sexually Assaulted ) ने बताया की वह शख्स उनकी मां को अच्छी तरह जानता था और उनकी मां भी उस शख्स को काफी पसंद करती थीं.
रेड टेबल टॉक के एक एपिसोड के दौरान ग्लोरिया इस्टेफन (Gloria Estefan) ने कहा कि वह मेरा म्यूजिक टीचर था. मेरी मां उसपर बहुत भरोसा करती थीं. उसने मेरे मुह खोलने पर मेरी मां को मारने की धमकी दी थी. वो परिवार का हिस्सा था मगर परिवार के खास करीबियों में नहीं था. वो मुझे संगीत सिखाता था और मेरी मां से पहली मुलाकात में उसने मेरी इतनी तारीफ कर दी कि मां उसके बहकावे में आ गईं और अपने आप को लकी समझने लगीं. मां को लगने लगा कि यह एक अच्छा इंसान है और वो मुझे अच्छी शिक्षा देगा.’
ग्लोरिया ने आगे कहा, ‘पहले वह मुझे धीरे-धीरे पहरेशान करता था, फिर बाद में चीजें और बढ़ गई और वो मुझे बेखौफ होकर छेड़ने लग. मैंने उसे रोकने की कोशिश की उससे कहा कि वह गलत कर रहा है, वो ऐसा नहीं कर सकता. फिर उसने मुझे धमकी दी कि मेरे पिता वियतनाम में हैं और अगर मैंने मेरी मां को कुछ भी बताया तो वह उन्हें मार डालेगा. पहले मैं बहुत डर गई फिर मैंने हिम्मत कर अपनी मां को सारी घटना के बारे में बताया. जैसे ही उन्होंने इसके बारे में सुना उन्होंने तुरंत ही पुलिस को फोन कर दिया.’
बता दें 64 साल की ग्लोरिया इस्टेफन एक सफल सिंगर होने के साथ-साथ सॉन्ग राइटर, एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन भी हैं. इसके अलावां उन्हें 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. वे विवो, फादर ऑफ द ब्राइड, क्लब मेड, रूट्स ऑफ रिदम और द लैटिन एक्सप्लोजन समेत कई सारे प्रोजेक्ट्स और एल्बम के लिए गाने गाए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.