Honsla rakh director talk about Shehnaaz gill and Sidharth shukla relationship। हौसला रख के निर्देशक ने बताया ऐसा था शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता

0
98
bredcrumb

Television

oi-Prachi Dixit

By Filmibeat Desk

|

सिद्धार्थ
शुक्ला
के
निधन
के
बाद
से
ही
हर
कोई
ये
प्रार्थना
कर
रहा
है
कि
शहनाज
गिल
इस
बड़े
दुख
से
बाहर
आने
की
हिम्मत
करें।
इस
बीच
शहनाज
गिल
की
पंजाबी
फिल्म
हौसला
रख
का
ट्रेलर
भी
कुछ
दिन
पहले
रिलीज
हुआ।
जिसे
देखने
के
बाद
सिडनाज
के
फैंस
ने
फिर
से
सिद्धार्थ
शुक्ला
और
शहनाज
गिल
के
रिश्ते
को
याद
किया।

सिद्धार्थ
शुक्ला
के
अंतिम
संस्कार
के
बाद
से
ही
शहनाज
गिल
घर
में
हैं
और
वह
अपने
जीवन
के
इस
सबसे
बड़ी
तकलीफ
से
खुद
को
संभालने
की
कोशिश
कर
रही
हैं।
शहनाज
गिल
की
फिल्म
हौसला
रख
के
ट्रेलर
को
फैंस
ने
ढेर
सारा
प्यार
दिया
है।
इसी
पर
बात
की
है
हौसला
रख
के
निर्देशक
अमरजीत
सिंह
सेरोन
ने।

Shehnaaz gill

अमरजीत
सिंह
ने
बताया
है
कि
सिद्धार्थ
शुक्ला
के
निधन
के
बाद
से
ही
वह
लगातार
शहनाज
गिल
के
संपर्क
में
हैं।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
शहनाज
गिल
और
सिद्धार्थ
शुक्ला
के
रिश्ते
पर
भी
बात
की
है।स्पॅाटबॅाय
से
बातचीत
में
अमरजीत
सिंह
सेरोन
ने
कहा
कि
शहनाज
ने
हौसला
रख
की
शूटिंग
पूरी
कर
ली
है।

शहनाज
बहादुर
लड़की
है।
मैं
बस
यही
प्रार्थना
करता
हूं
कि
वो
फिर
से
अपनी
नार्मल
जिंदगी
में
लौट
कर

जाए।
मैंने
उनसे
फोन
पर
बात
की
है।
लेकिन
इस
हालात
के
बारे
में
ज्यादा
बात
नहीं
हुई।
मुझे
ऐसा
लगा
कि
हम
सभी
को
उन्हें
शक्ति
और
पॅाजिटिव
वाइब
देनी
चाहिए।
अमरजीत
सिंह
ने
बताया
कि
वो
शहनाज
गिल
के
जरिए
सिद्धार्थ
शुक्ला
को
जानते
थे।

इसकी
वजह
ये
है
कि
शहनाज
गिल
हौसला
रख
के
सेट
पर
सिद्धार्थ
शुक्ला
के
बारे
में
बहुत
बातें
किया
करती
थीं।
सिद्धार्थ
शुक्ला
का
निधन
हम
सभी
के
लिए
चौंकाने
वाली
सच्चाई
रही
है।
बता
दें
कि
शहनाज
गिल
और
दिलजीत
दोसांझ
की
फिल्म
हौसला
रख
15
अक्टूबर
को
रिलीज
हो
रही
है।

  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    के
    निधन
    के
    बाद
    शहनाज
    गिल
    ने
    किया
    काम
    पर
    वापसी
    का
    फैसला
    ?
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    निधन:
    वायरल
    हुआ
    शहनाज
    गिल
    का
    वीडियो,
    सूजी
    आंखों
    और
    उतरा
    चेहरा
    रूला
    देगा
    आपको
  • शहनाज
    गिल
    के
    भाई
    ने
    अपने
    हाथ
    पर
    बनाया
    सिद्धार्थ
    शुक्ला
    का
    चेहरा,
    फैंस
    हुए
    भावुक
  • शहनाज
    गिल
    को
    लगा
    सिद्धार्थ
    की
    मौत
    का
    गहरा
    सदमा,
    अभिनव
    शुक्ला
    की
    हुई
    मुलाकात
    !
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    के
    निधन
    के
    बाद
    क्या
    शहनाज
    गिल
    ग्लूकोज
    पर
    हैं?
    सामने
    आयी
    सच्चाई
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    की
    मां
    ने
    कहा-
    किसके
    लिए
    जिऊं,
    शहनाज
    की
    बुरी
    हालत,
    राहुल
    वैद्य
    ने
    Video
    में
    बताया
    दर्द
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    के
    निधन
    से
    टूट
    गईं
    शहनाज
    गिल
    की
    बुरी
    हालत,
    बात
    करना
    किया
    बंद,
    ऐसी
    है
    हालत
    !
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    के
    अंतिम
    संस्कार
    के
    दिन
    क्या
    हुआ?
    एक्टर
    का
    खुलासा,
    शहनाज
    पर
    बोली
    बड़ी
    बात
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    निधन
    पर
    शहनाज
    की
    रोती
    हुई
    तस्वीर
    Video
    कवरेज
    पर
    भड़के
    सेलेब्स-
    सिर
    शर्म
    से
    झुका
    लेना
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    और
    शहनाज
    गिल
    ने
    कर
    ली
    थी
    सगाई,
    दिसंबर
    में
    करने
    वाले
    थे
    शादी-
    तैयारियां
    थी
    जारी!
  • शमशान
    घाट
    से
    शहनाज
    गिल
    का
    दर्दनाक
    VIDEO,
    सिद्धार्थ
    -सिद्धार्थ
    चिल्लाते
    हुए
    एंबुलेंस
    की
    तरफ
    दौड़ी
  • सिद्धार्थ
    शुक्ला
    की
    मौत
    से
    शहनाज
    गिल
    बुरी
    तरह
    टूटीं,
    बेसुध
    हालत
    में
    श्मशान
    घाट
    पहुंची-
    दिल
    तोड़ने
    वाली
    Pics

English summary

Honsla rakh director talk about Shehnaaz gill and Sidharth shukla relationship ,Here read in details

Story first published: Thursday, September 30, 2021, 10:06 [IST]