How to Use UPI Transactions Payment Without Internet

0
86

नई दिल्ली. आज के डिजिटल युग में हमारा जीवन इंटरनेट पर बहुत अधिक निर्भर करता है. यह विशेष रूप से सच है जब फंड ट्रांसफर और अन्य ऑनलाइन पेमेंट मेथड जैसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (UPI) की बात आती है. सोचिए कि क्या होगा यदि आप किसी को पैसे भेज रहे हैं और अचानक इंटरनेट कनेक्शन चला जाए. वैसे इसका भी एक उपाय है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आप बिना इंटरनेट के भी अपने फोन से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं. इंटरनेट नहीं होने पर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) की *99# सुविधा बड़ी काम आएगी.

*99# एनपीसीआई की यूएसएसडी (USSD) पर आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस है, जिसे नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था. शुरू में यह सर्विस बीएसएनएल और एमटीएनएल के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी. ध्यान रखने वाली बात है कि *99# के जरिए यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपके फोन नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. इसके अलावा उसी फोन नंबर से भीम ऐप (BHIM App) पर एक बार रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

*99# का इस्तेमाल कर कैसे भेजें पैसे
स्टेप 1- सबसे पहले फोन का डायल पैड ओपन करें और *99# टाइप करने के बाद कॉल बटन को टैप करें. यह आपको एक नए मेन्यू पर ले जाएगा जिसमें 7 ऑप्शन्स होंगे. मेन्यू में Send Money, Receive Money, Check Balance, My Profile, Pending Requests, Transactions और UPI PIN जैसे ऑप्शन्स की लिस्ट होगी.

स्टेप 2- अगर आपको केवल पैसे भेजना है तो डायल पैड पर नंबर 1 दबाकर Send Money ऑप्शन का चयन करें. इसके बाद फोन नंबर, यूपीआई आईडी या अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड का उपयोग करके पैसे भेज सकेंगे.

स्टेप 3- इसके बाद अमाउंट लिखें और ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए 4 या 6 अंकों का अपना UPI PIN एंटर करना होगा. फिर आपको बस ‘send’ को टैप करें.

ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: बिना किसी की चैट खोले कैसे पढ़ें WhatsApp मैसेज, जानिए तरीका

क्या है यूपीआई
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.