Indian Railways will added general coaches instead of second class sleepers in these 13 pairs trains

0
118

नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के मद्देनजर अब 13 जोड़ी ट्रेनों में कोचों की श्रेणी में पर‍िवर्तन करने का फैसला क‍िया है. इन सभी 13 जोड़ी ट्रेनों में कोच पर‍िवर्तन होने के बाद यात्री सेकंड क्‍लास स्‍लीपर की जगह सेकंड क्‍लास जनरल कोच में सफर कर सकेंगे. साधारण श्रेणी के इन कोच का सबसे ज्‍यादा उन यात्र‍ियों को फायदा म‍िलेगा जोक‍ि स्‍लीपर की जगह साधारण कोच में सफर करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: मध्‍यप्रदेश, गुजरात और यूपी की इन ट्रेनों के कोचों में बड़ा बदलाव, यात्र‍ियों को म‍िलेगी ज्‍यादा सुव‍िधा 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार यात्रियों की सुविधा हेतु 13 रेलसेवाओं में 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच लगाए जा रहे हैं इन ट्रेनों में यह न‍िम्‍न प्रकार से हैं:-

1. ट्रेन संख्या 09617/09614, मदार -उदयपुर सिटी-मदार स्पेशल ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

2. ट्रेन संख्या 09703/09704, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल ट्रेन में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

3. ट्रेन संख्या 09723/09724, फुलेरा-रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

4. ट्रेन संख्या 09725/09726, फुलेरा-रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

5. ट्रेन संख्या 09727/09728, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

6. ट्रेन संख्या 09729/09730, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

7. ट्रेन संख्या 09735/09736, फुलेरा-रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

8. ट्रेन संख्या 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

9. ट्रेन संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

10. ट्रेन संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

11. ट्रेन संख्या 09719/09720, जयपुर-सूरतगढ-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

12. ट्रेन संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

13. ट्रेन संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में ट्रेन में 07 अक्‍टूबर से 02 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.