नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने बुधवार को आईपीएल 2021 (IPL) के यूएई में खेले जा रहे फेज में फील्डिंग का अद्भुत नजारा दिखाया. रियान ने एक शानदार थ्रो के जरिये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि, इससे दो गेंद पहले उन्होंने विराट का एक कैच ड्रॉप कर दिया था. लेकिन विराट को रन आउट कर उन्होंने अपनी गलती सुधार ली. मैच के बाद विराट कोहली ने रियान पराग को उनके बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया और कुछ टिप्स भी दिए.
सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली को रियान पराग ने सटीक थ्रो के जरिये रन आउट किया. कोहली शुरुआत में रन लेने में थोड़े हिचकिचा रहे थे, लेकिन वह इसके लिए गए और अंततः कीमत चुकाई. रियान ने विराट के इस शॉट को डाइव लगाकर रोक दिया. यह वास्तव में फील्डर द्वारा एक मिसफील्ड था और कोहली ने एक मौका लेने का फैसला किया. लेकिन फील्डर ने वापसी की और गेंद को विराट कोहली के एंड पर थ्रो कर दिया. आरसीबी कप्तान 20 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
IPL 2021: अश्विन ने मॉर्गन से झगड़े पर दिया करारा जवाब, आलोचना करने वालों की बोलती बंद की
IPL 2021: आवेश खान की सफलता का राज हैं जूते और बोतल, ले चुके हैं 18 विकेट
विराट कोहली को आउट करने से महज दो गेंद पहले रियान पराग ने विराट कोहली को कैच आउट करने का मौका गंवा दिया था. रियान पराग के इस डायरेक्ट थ्रो की तारीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने मैदान पर बहुत तेजी दिखाई, विराट कोहली से भी ज्यादा. दरअसल, फिटनेस के मामले में भारतीय कप्तान का कोई जवाब नहीं हैं. उन्हें रन आउट करना इतना आसान नहीं होता, लेकिन रियान पराग ने यह करके दिखा दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर रियाग पराग की जमकर तारीफ भी हो रही है.
— Sardar Khan (@SardarK07004661) September 29, 2021
Riyan Parag with a terrific throw to run-out Virat Kohli. #IPL2021
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2021
Brilliant by Riyan Parag, after dropping a catch he redeems himself with the runout of Virat Kohli.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2021
इस शानदार मैच के बाद रियान पराग ने विराट कोहली से अपने बल्ले पर ऑटोग्राफ भी लिया. इस दौरान रियान फैन ब्वॉय मूमेंट में नजर आए. मैच के बाद विराट ने भी राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ियों से बात की और उन्हें टिप्स दिए.
In last one year, Riyan Parag got Signed autograph from his idol Virat Kohli trice on the bat. pic.twitter.com/zk7BqDYeIx
— CricketMAN2 (@man4_cricket) September 29, 2021
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम महज 149 रन ही बना सकी. विराट एंड कंपनी ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर अब प्लेऑफ से अपनी दूरी और कम कर ली.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.